Infosys Work From Office Policy News: इंफोसिस ने हाल में अपने कर्मचारी के लिए नए नियम पेश किया है। जिसके मुताबिक वे कर्मचारी जो वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, उन्हें अब हर महीने कम से कम 10 दिन वर्क फ्रॉम ऑफिस वर्क (Work From Office) करना होगा। जिससे लाखों कर्मचारियों पर सीधे रूप से असर पड़ेगा। हालांकि इसके लिए कुछ खास नियम भी जारी किए गए हैं। चलिए जानते हैं Infosys Work From Office Policy में किस लेवल के कर्मचारी आते हैं? और क्या है यह नई पॉलिसी.
Infosys Work From Office Policy
Infosys देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी में से एक है। जिसने साल 2020 में करोना महामारी के दौरान वर्क फ्रॉम होम कल्चर को अपनाया था। जिसे अब धीरे-धीरे खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। दरअसल इंफोसिस द्वारा हाल में वर्क फ्रॉम होम कर रहे कर्मचारियों के लिए नया नियम जारी किया गया है। जिसके मुताबिक उन्हें कम से कम 10 दिन हर महीने वर्क फ्रॉम होम के बजाय वर्क फ्रॉम ऑफिस करना होगा।
इस नई पॉलिसी को गुणवत्तापूर्ण तरीके से लागू करने के लिए इंफोसिस अपने अटेंडेंस सॉफ्टवेयर में भी जरूरी बदलाव करेगा। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस पॉलिसी में आने वाले कर्मचारी कम से कम 10 दिन वर्क फ्रॉम ऑफिस ऑफिस कर रहे हैं।
कब से लागू होगी पॉलिसी
वर्क फ्रॉम होम कर कर्मचारियों को ईमेल भेजा गया है। जिसमें यह साफ किया गया है कि 10 मार्च 2025 से यह नई पॉलिसी सभी कर्मचारियों को अपनानी होगी और इसी महीने से कम से कम 10 दिन ऑफिस आना होगा।
इन कर्मचारियों पर लागू होगी पॉलिसी
इंफोसिस की यह नई पॉलिसी जॉब लेवल 5 (JL 5) और इससे नीचे के पदों पर काम कर रहे कर्मचारी पर लागू की गई है। जिसमें टीम लीडर, सीनियर इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर और सिस्टम इंजीनियर सहित कंसल्टेंट आदि शामिल है। इसके अलावा JL 6 और इससे ऊपर की रैंक पर कार्यरत कर्मचारियों पर इस नई पॉलिसी का कोई असर नहीं पड़ेगा। वे पहले की तरह कार्यरत होंगे।