Instagram New Features Update July 2024

Instagram New Features Update 2024: इंस्टाग्राम दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। जिसका इस्तेमाल रील्स या शॉर्ट वीडियो शेयर करने के साथ साथ चैटिंग के लिए भी किया जाता है। इंस्टाग्राम की पापुलैरिटी का अंदाज आप इस बात से लगा सकते हैं कि दुनिया भर के सभी देशों में इसके करोड़ यूजर मौजूद है। जो इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं।

Instagram Features Update 2024

इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा ने इंस्टाग्राम के यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने एवं क्रिएटर और उनके फॉलोअर्स के बीच ज्यादा इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए कई बेहतरीन फीचर्स लॉन्च किए हैं। जो रिल्स वीडियो, स्टोरी और कमेंट रिएक्शन स्टिकर्स के अनुभव को ओर ज्यादा बढ़ाते हैं। आईयें 2024 में इंस्टाग्राम में जोड़े गए कुछ मजेदार फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में रील और स्टोरी के लिए कई मजेदार स्टिकर्स लॉन्च को जोड़ा गया है। जो क्रिएटर और फॉलोवर्स के बीच क्रिएटिव तरीके से चीज शेयर करने का ऑप्शन देता है। 

Instagram Reveal Sticker Feature

Instagram New Features Update July 2024

इंस्टाग्राम का यह फीचर रिवील स्टिकर नाम से जाना जाता है। जो फॉलोअर्स और क्रिएटर के बीच ज्यादा इंटरेक्शन बढ़ाता है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर स्टोरी अपलोड करते समय प्लस के आइकॉन पर क्लिक करके रिवील ऑप्शन को सेलेक्ट करें। और अपनी स्टोरी के बारे में जानकारी का हिंट देकर उसे हाइड कर दें।

अब फॉलोअर्स को उस हाइड किये हुए हिंट को देखने के लिए स्टोरी पर कुछ न कुछ कमेंट करना होगा। कमेंट करने के बाद ही वह हाइड हिंट को पढ़ अथवा देख सकते हैं। इससे क्रिएटर को ज्यादा इंगेज मिलती है।

Instagram Notes Features 

Instagram Notes Feature’s | Source: Meta

इंस्टाग्राम का यह नोट्स फीचर फिलहाल बीटा/टेस्टिंग स्टेज पर है। जो यूजर्स को अपने फॉलोवर्स के साथ नोट के माध्यम से यह जानकारी शेयर करने की सुविधा देता है कि अभी वह कौनसा गाना सुन रहे हैं। ताज़ा अपडेट के बाद इस फीचर में सॉन्ग के साथ वीडियो जोड़ने का भी आप्शन उपलब्ध करा दिया गया है।

Instagram 2 Second Video Viral 

इंस्टाग्राम का यह वीडियो फीचर काफी कमाल का है। जो किसी भी वीडियो पर मिलियंस में व्यूज लाने के लिए काफी असरदार है। इस फीचर के आने के बाद कोई भी यूजर बहुत छोटा (केवल 2 सेकंड का) वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकता है। जो केवल सेल्फी मोड में ही रिकॉर्ड करके अपलोड करने का ऑप्शन देता है। 2 सेकंड के वीडियो में टेक्स्ट, इमोजी या रिएक्शन कुछ भी हो सकता है, इस प्रकार के वीडियो पर मिलियंस में व्यूज आते है।

Instagram Frames Features 

इंस्टाग्राम अपने यूजर्स की पसंद ना पसंद और यादों को काफी महत्व देता है। जिसको ध्यान में रखते हुए हाल ही में फ्रेम फीचर को लॉन्च किया है। इस फीचर के माध्यम से कोई भी यूजर अपनी पुरानी से पुरानी फोटो को पोलराॅयड तस्वीर में तब्दील कर सकता है। और अपने फॉलोवर्स के साथ अपनी पुरानी यादें शेयर कर सकता है। जो फोटो फ्रेम के साथ ही उस तस्वीर को क्लिक की गई डेट भी दिखाता है।

Reels Cutouts 

यह फीचर यूजर्स को कैमरा रोल के किसी भी वीडियो और फोटो के किसी एक हिस्से को काटकर मन मुताबिक स्टीकर में बदलने की सुविधा देता है। जिसका इस्तेमाल यूजर अपने किसी भी वीडियो या स्टोरी में कर सकते हैं। जिसका भी स्टीकर बनाना चाहते हैं उस पर कुछ समय टैप करके रखें। 

Crossposting Features 

इंस्टाग्राम और facebook की पैरंट कंपनी मेटा है। जो दोनों प्लेटफार्म के रील वीडियो को एक दूसरे के साथ कनेक्ट करती है। क्रॉस पोस्टिंग फीचर की मदद से आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई रील को फेसबुक के रील सेक्शन में भी दिखा कर सकते हैं। जिससे व्यूज आने के चांस और ज्यादा बढ़ जाते हैं। ये फिचर काफी पहले से ही देखने को मिल रहा था। मगर हलाही में इसे इंस्टाग्राम में एक सेफरेट ऑप्शन के साथ उपल्ब्ध कराया गया हैं।

Cross Platform Features 

इंस्टाग्राम में एक नया फीचर देखने को मिला है। इसके इस्तेमाल से आप इंस्टाग्राम यूज कर रहे हैं तो इंस्टाग्राम को बिना क्लोज कीए ही फेसबुक और व्हाट्सएप को ओपन कर सकते हैं। हालांकि ऐसा ही फीचर व्हाट्सएप में भी दिया गया है। जिसका इस्तेमाल करके आप सीधे व्हाट्सएप से इंस्टाग्राम या facebook पर रीडायरेक्ट हो सकते हैं।

इंस्टाग्राम के अन्य फीचर्स

इंस्टाग्राम ने समय-समय पर अपने फीचर्स और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए अपडेट दिया है। कोई भी यूजर अपनी स्टोरी को लंबे समय तक प्रोफाइल पर बनाए रखने के लिए उसे हाईलाइट में बदल सकता है। हाइलाइट का अनुभव बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम ने अभी हाईलाइट पर कस्टम आईकॉन लगाने का ऑप्शन दे दिया है। 

ध्यान रहे इनमें से कई फिचर्स अभी बीटा टेस्टिंग स्टेज पर है। जबकि कई फीचर्स पूर्ण रूप से लागू किया जा चुके हैं। अगर आपके मोबाइल में यह काम नहीं कर रहे हैं तो एक बार आपको इंस्टाग्राम को अपडेट कर लेना चाहिए.

निष्कर्ष: इस टेक्नोलॉजी जुड़े लेख में हमने Instagram New Features Update July 2024 की जानकारी दी है जो इसी साल लॉन्च हुए हैं। इसका सोर्स Meta है इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो आप हमें सूचित कर सकते हैं हम जल्द से जल्द उसमें बदलाव करने की कोशिश करेंगे।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment