iOS 18 New Feature: एप्पल ने कुछ समय पहले ही WWDC 2024 में iOS 18 का शोकेस किया था। इसके बाद से ही एप्पल ग्राहक iOS 18 लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार यह इंतजार पूरा हुआ और एप्पल ने iOS 18 के साथ-साथ iPadOS 18 को भी रोल आउट करना शुरू कर दिया है। जिसमें कई चुनिन्दा मॉडल में एप्पल इंटेलिजेंस फीचर के साथ-साथ कस्टमाइजेशन फीचर्स की सुविधा मिलने वाली है। जो ग्राहकों के यूजर एक्सपीरियंस में तगड़ा इजाफा करेगी। यहां iOS 18 Updates के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई हैं।
Table of Contents
iOS 18 New Feature
एप्पल ने हाल ही में आईफोन 16 सीरीज लॉन्च की थी। जिसके एक सप्ताह बाद ही iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम को भी रोल आउट करना शुरू कर दिया है। जो भी योग्य डिवाइस है। उनमें यह OS अपडेट करने का विकल्प मिल चुका है। iOS 18 कई फीचर्स से लैस है। और ग्राहकों को डिवाइस को अपने मन मुताबिक कस्टमाइज करने की सुविधा देता है। जिसमें मुख्य रूप से एप्पल इंटेलिजेंस फिचर, कस्टमाइज होम स्क्रीन और क्विक एक्सेस जैसे फीचर्स शामिल है। जिनका विवरण विस्तार से नीचे दिया गया है।
कस्टमाइज होम स्क्रीन
iOS 18 के इस्तेमाल से पहली बार एप्पल यूजर्स ऐप आईकॉन और विजिट्स को होम स्क्रीन से मूव करने में सक्षम होंगे। जो यूजर्स को अलग और पर्सनलाइज्ड अनुभव देगा।
iOS 18 Eyes Tracking Feature
iOS 18 में आईज ट्रैकिंग फीचर दिया जाएगा। जो खासकर दृष्टिबाधित लोगों के लिए कामगार होगा। इसके अलावा iOS 18 में मोबाइल के टेक्स्ट साइज, रंग और फोंट फैमिली को भी बदलने की सुविधा दी जाएगी। मोबाइल में कई नए ऑडियो फीचर्स जोड़े जाएंगे। जो कम सुनने वाले लोगों के लिए भी मोबाइल का इस्तेमाल और आसान बनाएंगे।
फोटो गैलरी फीचर
iOS 18 में सबसे बड़ा अपडेट फोटो गैलरी ऐप के इंटरफेस में होगा। जिसमें यूजर की ट्रिप्स, इवेंट और अन्य फोटोज एक व्यवस्थित फॉर्मेट में अपने आप ही सेव होगी।
फोटो एडिटिंग टूल
iOS 18 में “क्लीन अप टूल” दिया जायेगा। जिसके इस्तेमाल से किसी भी फोटो के अनचाहे एलिमेंट जैसे छाया, रिफ्लेक्शन आदि को चुटकियों में रिमूव कर सकते हैं। साथ ही किसी भी फोटो की कस्टम स्किन टोन और कस्टम एडिटिंग सेटिंग को सेव करके अन्य फोटो पर सिंगल क्लिक में अप्लाई करने की सुविधा मिलेगी।
iOS 18 कंट्रोल फीचर
इसमें ग्राहकों को काफी हद तक कस्टमाइज करने की सुविधा मिलेगी। जिसमें यूजर को अपने मन मुताबिक शॉर्टकट सेट करने की सुविधा दी जाएगी। ताकि यूजर पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस के साथ डिवाइस का इस्तेमाल कर सके।
SMS Schedule For Latter in iOS 18 Update
iOS 18 में एसएमएस ऐप को भी नए अंदाज में पेश किया गया है। जिसमें किसी भी एसएमएस को बाद में सेंड करने के लिए शेड्यूल किया जा सकता है। साथ ही मीडिया, वॉइस नोट, और आकर्षक इमोजी भी इस्तेमाल करने की सुविधा दी जाएगी।
iOS 18 का इन आईफोन में मिलेगा अपडेट
iOS 18 एप्पल के सभी लेटेस्ट मोबाइल्स में तो सपोर्ट करेगा ही मगर साथ ही साथ यह एप्पल के कुछ पुराने मॉडल्स में भी सपोर्ट करेगा। जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- आईफोन SE (2nd, 3rd जनरेशन )
- आईफोन XR, XS, और XS Max
- आईफोन 11, 11 प्रो , 11 प्रो मैक्स
- आईफोन 12, 12 मिनी, 12 Pro, 12 प्रो मैक्स
- आईफोन 13, 13 मिनी, Pro, 13 Pro Max
- आईफोन 14, 14 प्लस, Pro, प्रो मैक्स
- आईफोन 15, 15 प्लस, Pro, 15 प्रो मैक्स
जानकारी के लिए बता दे, एप्पल के सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन आईफोन 16 सीरीज में iOS 18 प्री-इंस्टॉल मिलेगा. जबकि पुरानी मोबाइल में iOS 18 (बीटा) अपडेट करने का विकल्प मिल चुका है। जिसके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।
iOS 18 Update कैसे करें?
- सबसे पहले यूजर को आईफोन की सेटिंग एप्लीकेशन में जाकर जनरल के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट के विकल्प पर क्लिक करें।
- यहां आपको OS के सभी लेटेस्ट अपडेट्स दिखाई देंगे। जिनमें iOS18 पर क्लिक करें।
- इसके बाद डाउनलोड और इंस्टॉल नाउ (Download and Install) के बटन पर टैब करें।
आपका डिवाइस आईओएस18 के अपडेट के लिए शुरू हो चुका है। जब अपडेट होने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो डिवाइस स्वत: ही एक बार रीस्टार्ट होगा। इसके बाद आपको iOS18 का एक्सेस मिल जाएगा।
iOS 18 Update Tips
- iOS 18 को अपडेट करने से पहले अपने सभी फोटो, वीडियो, एप्लीकेशन और आवश्यक डाटा का बैकअप बना ले। वरना आपको डाटा लॉस होने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
- अपडेट की प्रक्रिया शुरू करने से पहले डिवाइस को कम से कम 80% चार्ज करें। वरना अपडेट प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बडी आ सकती है।
- किसी भी नए सॉफ्टवेयर में खामियां होना लाजमी है। इसलिए iOS 18 रोल आउट होने के कम से कम 7 से 10 दिनों के बाद अपडेट करें।