iPad VS Samsung Tab S8: आजकल टैबलेट भी लोगों के हाथों में स्मार्टफोन की तरह नजर आने लगे हैं। जिनके माध्यम से स्टडी, मनोरंजन और गेमिंग जैसे काम किए जा सकते हैं। एक अच्छा टैबलेट लैपटॉप की तरह उपयोगी साबित हो सकता है। जो किफायती कीमतों के साथ-साथ स्मार्टफोन के कई आकर्षक फीचर्स की भी सुविधा देता है। लेकिन जब भी बात iPad Vs Samsung Tab S8 जैसे लोकप्रिय टैबलेट की आती है, तो लोग यह फैसला नहीं कर पाते कि दोनों में से कौनसा बेहतर है और कौन सा खरीदना चाहिए। इस लेख में हम आईपैड और सैमसंग टैब S8 के बीच कंपैरिजन करने वाले हैं।
Table of Contents
iPad VS Samsung Tab S8
दोनों ही डिवाइस अपनी-अपनी खूबियों के साथ बाजार में लंबे समय से टिके हुए हैं। और ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के मुताबिक दोनों में से किसी का चयन करते हैं। स्लिम बॉडी और लाइट वेट इनका इस्तेमाल करने में ज्यादा सुविधाजनक बनाते हैं। आईपैड के कई मॉडल और जेनरेशन बाजार में उपलब्ध है। ऐसे में सैमसंग टैब S8 से तुलना करना थोड़ा मुश्किल होगा। जिसे आसान बनाने के लिए हम आईपैड 10 जेनरेशन की तुलना सैमसंग टैब S8 से करने जा रहे हैं।
iPad 10
आईपैड 10th जेनरेशन एप्पल का एक शानदार किफायती टैबलेट है। जो शानदार प्रदर्शन और बेहतरीन यूजर इंटरफेस की सुविधा देता है। यह मॉडल उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है। जो मल्टीपल टास्क के लिए एक टैबलेट विकल्प खोज रहे हैं।
iPad 10th जेनरेशन A14 बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर के साथ तैयार किया गया है। जो 6‑core CPU, 4-core graphics, 16-core Neural Engine के साथ काम करता है। जिसमें गेमिंग और मल्टीटास्किंग जैसे भारी भरकम टास्क को बड़ी आसानी से चलाया जा सकता है। इसमें 10.9 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले में 500 nits Brightness देखने को मिलती है। जो गेमिंग और वीडियो कंटेंट कंज्यूम करते समय काफी शानदार अनुभव देती है।
कैमरा क्वालिटी: आईपैड की कैमरा क्वालिटी की बात करें, तो इसमें फ्रंट और रियर में 12 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलता है। जो हाई क्वालिटी इमेज और वीडियो कैप्चर करने की सुविधा देता है।
बैटरी बैकअप: इसमें दमदार बैटरी बैकअप की सुविधा मिलने वाली है। जिसके लिए 10891 mAh क्षमता का बैटरी पैक लगाया गया है। जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद दिनभर आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे चार्ज करने के लिए 28.6W क्षमता का चार्जर दिया जाएगा।
iPad 10th Price: आईपैड का बेस वेरियंट 64GB स्टोरेज के साथ 33,900 में उपलब्ध है। जबकि टॉप वेरियंट 256 जीबी स्टोरेज के साथ 49,900 की कीमत के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। दोनों ही वेरियंट वाई-फाई 6 के साथ देखने को मिलते हैं।
Samsung Tab S8
सैमसंग का यह टैबलेट अद्भुत प्रदर्शन क्षमता और शानदार डिजाइन में तैयार किया गया है। जिसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स देखने को मिलते हैं। यह टैबलेट उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प बनेगा, जो अच्छी क्वालिटी में टैबलेट खरीदने की योजना बना रहे हैं l
यह टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन फर्स्ट चिपसेट प्रोसेसर के साथ तैयार किया गया है. जो एक साथ मल्टीपल एप्स, गेमिंग/मल्टीटास्किंग जैसी कई सुविधाएं देता है। इसमें 11 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले हाई रेजोल्यूशन के साथ देखने को मिलती है। साथ ही 12 मेगापिक्सल का रियल और 6MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है।
बैटरी की बात करें, तो यह टैबलेट 8000 mAh क्षमता की बैटरी और 45W के सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। जो 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 76,999 (Wifi+5G) के साथ उपलब्ध है।
iPad 10 vs Samsung Tab S8 Comparison
अगर आप प्रीमियम डिजाइन बेहतरीन परफॉर्मेंस और शानदार यूजर इंटरफेस के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आईपैड आपके लिए एक शानदार विकल्प बनता है. जबकि कैमरा क्वालिटी और अधिक कस्टमाइजेशन को प्राथमिकता देना चाहते हैं, तो आपके लिए सैमसंग टैब S8 बेहतर होगा।
हालांकि आईपैड सैमसंग की तुलना में अधिक सुरक्षा का वादा करता है। मगर इसमें कस्टमाइजेशन को काफी हद तक सीमित किया गया है। दोनों ही टैबलेट बैटरी बैकअप एक समान देते हैं। लेकिन कैमरा क्वालिटी के मामले में iPad ज्यादा बेहतर है।
अगर आप बजट के नजरिए से टैबलेट खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए सैमसंग टैब S8 की तुलना में आईपैड 10 जेनरेशन ज्यादा किफायती दामों में पड़ेगा।