iPhone 16 Launch Date: जानिए iPhone 16 के नये ख़ास फीचर

iPhone 16 Launch Date: एप्पल कंपनी अपने सभी प्रॉडक्ट को सितंबर में ही लॉंच करता है। iPhone16 की सीरीज आने वाली है। जिसका सबको बेसब्री से इंतज़ार है, वहीं हाल ही में आईफोन लॉंच होने से पहले लीक हुई कुछ जानकारी सामने आई हैI जिसमें फोन की डिजाइन और फीचर के बारे में पता चला है। इस बार Apple कंपनी अब तक आए सभी आईफोन से हटके कुछ करने वाला है जिसके बारे में आपको विस्तार से बताने वाले हैं।

iPhone 16 डिज़ाइन

बताया जा रहा कि iPhone16 में 4 वैरिएंट आने वाले है iPhone 16, iPhone 16+ iPhone pro और iPhone 16pro max शामिल हैं साथ ही ये पाँच कलर ऑप्शन और Titanium बॉडी के साथ में मिलने वाला है अगर डिस्प्ले व डिज़ाइन की बात करें तो 16pro में 6.2inches और 16pro max में 6.9inches Display मिलने वाली है।

एक्शन बटन

iPhone 15 की तरह इसमें में भी एक एक्शन बटन मिलने वाली लेकिन इस बार एक्शन बटन में कुछ और ख़ास फीचर आ सकते है जैसे टॉर्च , कैमरा , रिकॉर्डिंग , और भी बहुत कुछ आने वाला है

कैप्चर बटन

इस बार Apple ने एक नयी बटन ऐड की है तो इस लिये ज़्यादा 15 से बनने वाला है iPhone 16 is इस बटन से कैमरा रिकॉर्डिंग ,सेल्फ , और भी बहुत से फ़ीचर मिलने वाले नयी बटन आने से फ़ोन को और ज़्यादा ख़ास बनाता है।

चिपसेट

Apple ने एक iPhone 16 एक नया फीचर इसमें ऐड किया है चिप सेट जो पूरी तरह से फिंगर कंट्रोल होगा वायरलेस फ़ोन चार्जिंग से लेके बहुत से फंक्शन बिना डिस्प्ले टच किए ही फ़ोन में कमांड रख सकेंगे इसमें मिलने वाला है A18 चिपसेट AI फीचर से लैस होने वाला है।

iPhone 16 कैमरा

अगर कैमरा की बात करें तो इस बार टक्कर देने आ रहा है सैमसंग अल्ट्रा को टेलीफोटो ज़ूम 300मि.मी. लेंस लेके आ रहा है इसके साथ ही 48MP और 12MP के मेन कैमरा आ सकते है अगर बात माइक की कर ले तो siri बहुत ज़बरदस्त AI based होने वाला है ऐसी खबरें निकल के आ रही हैं।

अगर iPhone16 की बात करें तो अब तक Apple की सीरीज में ये सबसे ख़ास होने वाला है जिसमें बहुत ही ज़बरदस्त और यूनिक फीचर मिलने वाले है अगर आपको iPhone 16 Launch Date से जुड़ी जानकारी कहीं कमी दिखी हो तो हमें जरूर बताएं और इस जानकारी को अन्य लोगों को जरूर साझा करें।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment