iPhone 16 Price in India: आखिरकार एप्पल ने 9 सितंबर को इट्स ग्लो टाइम इवेंट में आईफोन 16 सीरीज से पर्दा उठा दिया है। जो आईफोन यूजर्स के अनुभव को नई दिशा की ओर ले जाएगा। आईफोन 16 और 16 प्लस मॉडल नई डिजाइन के साथ तैयार किये गए हैं। जिनमें A18 प्रोसेसर लगाया गया है। साथ ही एप्पल इंटेलिजेंस फीचर भी आईफोन 16 सीरीज में उपलब्ध है। जिसके माध्यम से कई सारे काम आसानी से किया जा सकेंगे। प्राइवेसी को और मजबूत बनाया गया है। ताकि ग्राहकों का निजी डेटा सुक्षित रहें।
Table of Contents
iPhone 16 Series New Design
आईफोन 16 सीरीज का डिजाइन पुराने मॉडल से काफी अलग है। इसमें पिल शेप्ड डिस्प्ले लगाई गई है। साइड बार में एक्शन बटन को जगह दी गई है। जो रिकॉर्डिंग, फोटो कैप्चर, ट्रांसलेट और अलार्म जैसे कई प्रभावी एक्शन लेने के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है। आईफोन 16 का डिस्प्ले साइज 6.1 जबकि 16 प्लस का 6.7 इंच है। दोनों मोबाइल में सिर्फ बैटरी और डिस्प्ले साइज का अंतर है। बाकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में यह मोबाइल एक जैसे हैं।
iPhone 16 Features
आईफोन 16 सीरीज में कई फीचर्स उपलब्ध है। जिनमें एप्पल इंटेलिजेंस यूजर्स को सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहा है। एप्पल इंटेलिजेंस फीचर की मदद से रियल टाइम में यूजर्स को काफ़ी कुछ ऑन स्क्रीन ही उपलब्ध करा दिया जाता है।
Apple Intelligence Writing Tools
एप्पल इंटेलिजेंस का राइटिंग टूल आपको किसी भी नोट, एसएमएस या ईमेल को समराईज करके डिफरेंट और ज्यादा प्रभावशाली वर्जन में उपलब्ध कराएगा। एप्पल इंटेलिजेंस द्वारा उपलब्ध कराई गई समरी पसंद ना आने पर इसे रिराइट (rewrite) की जा सकती है। या ओरिजिनल टेक्स्ट पर भी सिंगल क्लिक में पहुंच सकते हैं।
ट्रांसस्क्रिप्ट फीचर
ट्रांस स्क्रिप्ट फीचर की मदद से नोट्स या फोन एप्लीकेशन में वॉइस रिकॉर्ड करके उसे किसी भी लैंग्वेज में ट्रांसलेट करना और उसका सारांश तैयार करना काफी आसान हो जाएगा।
Priority messages | प्रायोरिटी मैसेज
यह फीचर यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। जो ईमेल में रिसीव होने वाले सभी इंपॉर्टेंट मैसेजेज को ऑन स्क्रीन टॉप पर डिस्प्ले करेगा। साथ ही जरूरी sms को रिमाइंडर अलर्ट के साथ डिस्प्ले करेगा। अगर यूजर की दोपहर की फ्लाइट है, तो वह फ्लाइट के लिए चेक इन रिमाइंडर भी देगा।
क्लाउड कम्प्यूटिंग फिचर
एप्पल इंटेलिजेंस यूजर्स की निजता और सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। जिसमें ऑन डिवाइस प्रोसेसिंग की सुविधा उपलब्ध है। डिवाइस यूजर की किसी भी प्रकार की निजी जानकारी एकत्रित करके कंपनी के सर्वर पर नहीं भेजता। ना ही डिवाइस में सेव करता है। हालांकि वह इससे अवगत रहता है।
आईफोन 16 कैमरा कंट्रोल फीचर्स
एप्पल ने कैमरा कंट्रोल फीचर को काफ़ी अलग और नए अंदाज में पेश किया है। कैमरा कंट्रोल फीचर मोबाईल कैमरा के सभी टूल्स तक पहुंच बनाने का एक आसान तरीका है। जिसके लिए मोबाइल के साइड बार में एक सेंसर बार लगाया गया है। जिसके माध्यम से टच करके फ़ोटो जूम, क्लिक और अन्य कई क्विक एक्शन ले सकते हैं।
- कैमरा ऐप को लॉन्च करने के लिए सेंसर पर एक बार टैब करें और फोटो क्लिक करने के लिए तुरंत दोबारा टैब करें।
- वीडियो मोड में रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए भी सेंसर पर एक बार टैब करना होगा।
- किसी भी फोटो या वीडियो को जूम करके फ्रेम एडजस्ट करने के लिए सेंसर पर हल्का सा प्रेशर डालें।
- सेंसर पर डबल बार हल्का प्रेस करने पर कैमरा सेटिंग ओपन हो जाएगी। जहां स्लाइड करके कैमरा सेटिंग को अपने मुताबिक एडजस्ट किया जा सकता है।
iPhone 16 Camera Quality
आईफोन 16 में जबरदस्त कैमरा क्वालिटी मिलेगी। जिसमें टू इन वन 48 मेगापिक्सल का फ्यूजन कैमरा, सुपर हाई रेजोल्यूशन फोटो लेने के लिए 2x ऑप्टिकल-क्वालिटी टेलीफोटो के साथ जूम इन करने की सुविधा मिलेगी। नजदीक से फोटो कैप्चर करने पर भी काफी शानदार फोटो क्वॉलिटी मिलेगी। इसमें 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
फोन का अल्ट्रा वाइड कैमरा ऑब्जेक्ट की छोटी से छोटी पिक्चर लेने की भी सुविधा देगा। साथ ही ऑटो फोकस के साथ अल्ट्रा वाइड कैमरा काफी बड़ी/माइक्रो तस्वीर लेने की क्षमता रखता है। इसका एपर्चर कैमरा क्वालिटी को बरकरार रखता है। जो हाई क्वालिटी पिक्चर के लिए लगभग 2.6 गुना ज्यादा लाइट कैप्चर कर सकता है। यहां तक की यह रात और कम रोशनी में भी फोटो क्वॉलिटी मेंटेन रखेगा।
बेहतरीन ऑडियो क्वॉलिटी अनुभव
आईफोन 16 एडवांस्ड इंटेलिजेंस से लैस है। जो ऑडियो कैप्चर करके उसमें तीन अलग-अलग ऑडियो मिक्स विकल्प उपलब्ध कराता है। जो आपको बैकग्राउंड नॉइस को कम करने से लेकर केवल उन आवाजों पर ध्यान केंद्रित करने की सुविधा देता है, जो फ्रेम में है।
इन फ्रेम: यह फीचर केवल उन लोगों की ही आवाज़ रिकॉर्ड करता है, जो कैमरे में नजर आ रहे हैं। भले ही ऑफ कैमरा कितना ही शोर-शराबा हो. यह फीचर उनकी आवाज को इग्नोर करेगा।
स्टूडियो : यह फीचर खासकर प्रोडकास्ट और विडियो क्रिएटर्स के लिए फायदेमंद होगा। जो वॉइस को काफी आकर्षक और प्रभावी बनाता है। ऐसा लगता है मानो यह किसी बड़े स्टूडियो में सूट की गई रिकॉर्डिंग है। बेशक माइक मुंह के पास हो या कुछ मीटर दूर यह वॉइस क्वालिटी को मेंटेन रखेगा।
सिनेमैटिक: यह फीचर आसपास की सभी आवाजों को रिकॉर्ड करेगा और फिर उन्हें समायोजित करके व्यवस्थित करेगा। यह फीचर आवाज और स्क्रीन पर दिखने वाले सीन के बीच शानदार तालमेल बिठाएगा। जो किसी फिल्म के सीन की तरह अनुभव देगा।
कॉलिंग नॉइस कैंसिलेशन: iPhone 16 नॉइस कैंसिलेशन फिचर ट्रैफिक और भीड़भाड़ वाले इलाके में भी शानदार कॉलिंग अनुभव देगा। जिसमें कॉलर को सिर्फ यूजर की वॉइस सुनाई देगी।
iPhone 16 Battery And Performance
आईफोन 16 को बड़ी बैटरी के लिए जगह बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। आईफोन 16 प्लस एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 27 घंटे और आईफोन 16 फुल चार्ज होने के बाद लगभग 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देगा। यह मोबाइल मात्र 30 मिनट में ही 50% तक चार्ज हो जाता है। जिसके लिए 30W फास्टेस्ट वायरलेस मैगसेफ और 25W का एडेप्टर चार्जर उपलब्ध है।
iphone 16 Price in India
एप्पल द्वारा आईफोन 16 को 799$ और आईफोन 16 प्लस को 899$ में लॉन्च किया है। जिसके प्री-ऑर्डर 13 सितंबर से शुरू होंगे और 20 सितंबर 2024 से आईफोन 16 सीरीज की सेल शुरू होगी।
मोबाइल मॉडल | रैम/स्टोरेज | कीमत |
iPhone 16 | 8/128 | 79,900/- |
iPhone 16 | 8/256 | 89,990/- |
iPhone 16 | 8/512 | 10,9,900 /- |
iPhone 16 Plus | 8/128 | 89,900/- |
iPhone 16 Plus | 8/256 | 99,900/- |
iPhone 16 Plus | 8/256 | 1,19,900/- |