iPhone 16e Phone: एप्पल ने लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, फीचर्स और कीमत जान तुरंत कर दोगे ऑर्डर

Apple ने आखिरकार iPhone 16e Phone को भारत में लॉन्च कर दिया है, जो कि कंपनी के “Made in India” पोर्टफोलियो का हिस्सा भी बना है। यह स्मार्टफोन कई नए फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आया है, जो Apple लवर्स के लिए एक शानदार ऑप्शन है। iPhone 16e प्री-ऑर्डर और सेल की तारीखें भी सामने आ गई हैं। आइये iPhone 16e Phone की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारें में विस्तार से जानते हैं।

iPhone 16e Phone Features and Specifications

19 फरवरी को एप्पल द्वारा अपने ब्रांड का सबसे सस्ता स्मार्टफोन एप्पल आईफोन 16e को भारत सहित अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। जो काफी आकर्षक और प्रीमियम डिजाइन की पेशकश करता है। यह मोबाइल खासकर उन लोगों के लिए लांच किया गया है, जो कम बजट में एप्पल के मोबाइल का अनुभव लेना चाहते हैं।

प्रोसेसर और परफॉमेंस 

एप्पल आईफोन 16ई स्मार्टफोन में A16 बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर लगाया गया है। जो काफी पावरफुल माना जाता है। जबकि यह मोबाइल iOS 17 पर चलता है। जिससे लेटेस्ट फीचर्स, सिक्योरिटी अपडेट और स्मूथ यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा।

डिजाइन और डिस्प्ले

  • iPhone 16e Phone में 6.1-इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है, जो शानदार ब्राइटनेस और कलर एक्यूरेसी प्रदान करती है। डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है.
  • इसका डिजाइन iPhone 15 से प्रेरित है, लेकिन कुछ हल्के बदलाव भी साफ नजर आते हैं, जिससे यह ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम लगता है। रियर पैनल में राउंड शेफ में कैमरा और उसके पास टॉर्च को जगह दी गया है.

iPhone 16e Camera

iPhone 16e में 48MP Fusion कैमरा लगाया गया है. जिसमें Apple Intelligence सपोर्ट के साथ सेटेलाइट बेस्ड इमरजेंसी फीचर भी दिए गए हैं. जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा लगाया गया है. 

बैटरी और चार्जिंग

iPhone 16e Phone में बेहतर बैटरी बैकअप दिया गया है, जो लगभग 26 घंटे तक वीडियो प्लेबैक दे सकता है। कंपनी के दावों के अनुसार यह iPhone 11 की तुलना में 6 घंटे और iPhone SE की तुलना में में 12 घंटे ज्यादा चलेगा। जो MagSafe और 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे फोन जल्दी चार्ज होता है।

Apple iPhone 16e Phone Price

एप्पल का यह नया स्मार्टफोन दो कलर विकल्प ब्लैक और वाइट में पेश किया गया है। इसमें 128 जीबी, 256 जीबी और 512 बीबी के स्टोरेज विकल्प देखने को मिलेंगे। मोबाइल की शुरुआती कीमत 59,900 तय की गई है। जबकि टॉप वेरिएंट में 74,900 तक पहुंचती है। मोबाइल के प्री-ऑर्डर 21 फरवरी से शुरू होंगे और 28 फरवरी से एप्पल के अधिकारिक स्टोर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment