एप्पल आज 19 फरवरी को अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन iPhone SE 4 को (एप्पल पार्क में होने वाले इवेंट) लॉन्च करने वाला है। इसकी जानकारी एप्पल के सीईओ टीम कुक ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। जो लोग एप्पल का मोबाइल इस्तेमाल करना चाहते हैं, मगर उनका बजट काफी कम है, तो वे iPhone SE 4 के साथ आगे बढ़ सकते हैं। चलिए जानते हैं आईफोन एसई 4 की कीमत कितनी होगी और इसमें कौनसे-कौनसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
iPhone SE 4 Price in India
Apple अपने सबसे किफायती iPhone SE 4 को जल्द ही लॉन्च करने वाला है। यह फोन उन यूजर्स के लिए शानदार विकल्प होगा, जो iPhone का अनुभव लेना चाहते हैं लेकिन ज्यादा कीमत नहीं चुकाना चाहते। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone SE 4 की कीमत करीब $499 (लगभग ₹43,490) के आसपास हो सकती है। अगर ऐसा होता है ये नया ब्रांड का सबसे सस्ता मोबाइल भी होगा। हालांकि, एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
iPhone SE 4 के फीचर्स
डिस्प्ले: iPhone SE 4 में 6.1-इंच की OLED डिस्प्ले होगी, जो पहले के iPhone SE मॉडल्स की तुलना में बड़ी और बेहतर होगी।
डिजाइन: फोन का डिज़ाइन iPhone 14 से है, जिसमें नॉच डिस्प्ले और पतले बेज़ल देखने को मिल सकते हैं।
प्रोसेसर: इसमें A18 बायोनिक चिपसेट मिलने की संभावना है, जो इसे दमदार परफॉर्मेंस देगा। हालाँकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें A16 बायोनिक चिपसेट देखने को मिलेगा।
कैमरा: इसमें 12MP का सिंगल रियर कैमरा और फ्रंट में 12MP सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है। जिसमें AI फीचर्स के साथ काफी बेहतरीन फोटोज/वीडियो रिकॉर्ड की सुविधा मिलेगी.
बैटरी और चार्जिंग: रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन USB-C पोर्ट के साथ आ सकता है, जो चार्जिंग स्पीड को और बेहतर बना सकता है। मोबाईल में 3,279mAh क्षमता की बैटरी होगी. जो MagSafe वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करेगा।