iQOO 13 Smartphone Launch Date: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO अपनी नई सीरीज का विस्तार करने और पुराने मॉडल 12 को अपग्रेड करते हुए iQOO 13 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। यह स्मार्टफोन दिसंबर के अंत तक आधिकारिक रूप से लांच कर दिया जाएगा। जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप और 16GB तक रैम मिलने वाली है। साथ हि मोबाइल में Q2 सुपर कंप्यूटिंग चिप भी लगाई जाने की खबरें हैं। आईए जानते हैं iQOO 13 स्मार्टफोन कब तक लांच होगा और इससे जुड़ी क्या कुछ जानकारी अब तक सामने आई है।
स्मार्टफोन | iQOO 13 Smartphone |
प्रोसेसर | स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 4 |
डिस्प्ले | 6.78” |
रियर प्राइमरी कैमरा | 50MP |
फ़्रंट कैमरा | 32MP |
बैटरी | 6150 mAh |
संभावित लांच डेट | दिसंबर 2024 |
Table of Contents
iQOO 13 Tech Updates
कंपनी के अधिकारी द्वारा खुलासा किया गया है, कि यह मोबाइल स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 4 के साथ तैयार किया गया है। जो सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि मोबाइल का भारत में भी ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चीन के बाद इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। ताजा अपडेट के मुताबिक मोबाइल का ग्लोबल वेरिएंट IMEI डेटाबेस में लिस्ट कर दिया गया है। जिसका मॉडल नंबर I2401 है।
iQOO 13 Design
मोबाइल का डिजाइन सामने आ चुका है। जो देखने में काफी आकर्षक और स्लिम है। टीजर से मालूम पड़ता है, कि मोबाइल को सपाट किनारों के साथ फिनिशिंग दी गई है। साथ ही फ्रंट कैमरे को छोटे से कट-आउट हॉल में जगह दी गई है। मोबाइल का बैक पैनल भी काफी शानदार है। जो पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर लगता है। मोबाइल में ज्यादा बड़ी बैटरी दी गई है। बावजूद इसके स्मार्टफोन की थिकनेस केवल 8.1mm है।
iQOO 13 के संभावित फीचर्स
इस आगामी स्मार्टफोन को लेकर इंटरनेट पर कई लीक्स सामने आ चुकी है। जिनके मुताबिक यह मोबाइल 6.78 इंच की कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ तैयार किया गया है। जो 144Hz की रिफ्रेश रेट और 2K रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है। मोबाइल को धूल और पानी से सुरक्षित रखने के लिए इसमें IP68 रेटिंग मिल सकती है।
मोबाइल में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 4 चिपसेट प्रोसेसर लगाया जाएगा। जो काफ़ी स्मूथली परफॉर्म करता है। जिसके चलते यह गेमर्स के लिए भी शानदार विकल्प बनेगा। इसमें 16GB रैम और 512 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलेगा। साथ हि स्टोरेज को अधिकतम 1TB तक बढ़ाने का भी विकल्प मिलेगा।
iQOO 13 Camera
यह मोबाइल कैमरा क्वालिटी के नजर से एकदम बेहतरीन स्मार्टफोन होगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का IMX921 प्राइमरी कैमरा + 50 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL JN1 अल्ट्रावाइड कैमरा + 50 मेगापिक्सल का IMX826 2x टेलीफोटो लेंस के साथ रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जबकि फ्रंट में 32 मेगापिक्सल क्षमता का कैमरा मिल सकता है।
Battery And Charger
खबरों के मुताबिक यह मोबाइल 6150 mAh क्षमता के बैटरी पैक से लैस होगा। जो 100W में वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ लांच किया जाएगा। यह मोबाइल USB PD यूनिवर्सल चार्जिंग प्रोटोकॉल के तहत तैयार किया गया है। ताकि मोबाइल के बॉक्स में दिए जाने वाले एडेप्टर को बदलकर दूसरे ट्रैक्टर से चार्ज करने पर भी तेजी से चार्ज हो सकें। मोबाइल एक बार फुल चार्ज होने के बाद अधिकतम 2 दिन का ऑन स्क्रीन बैटरी बैकअप देगा।
iQOO 13 स्मार्टफोन भारत में कब लॉच होगा
यह मोबाइल 9 दिसंबर के आसपास सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद कुछ ही दिनों में मोबाइल को भारत और अन्य देशों में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। जिसके बेस वेरिएंट की कीमत अनुमानित रूप से 54,990 रूपये हो सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई।