Jio 601 Plan Details in Hindi : रिलायंस जिओ की ओर से एक नया 5G वाउचर प्लान पेश किया गया है। जिसमें ग्राहकों को मात्र 601 रुपए में 12 महीने की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड 5G इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है। हालांकि इसके लिए कुछ खास नियम और शर्तें भी लागू होती है। जिन्हें पूरी किये बिना यह रिचार्ज प्लान खरीदने के बाद भी ग्राहकों को बेनिफिट नहीं मिलेगा। आइये उनके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
Jio 601 Plan Details in Hindi
जिओ के नए 601 रुपए वाले 5G वाउचर प्लान का लाभ उठाने के लिए आपके नंबर पर पहले से कम से कम 1.5 जीबी रोजाना वाला प्रीपेड प्लान एक्टिव होना जरूरी है। इसके बाद ही इस नए 5G वाउचर प्लान का फायदा मिलेगा। जिसमें ग्राहकों को 12 महीने तक अनलिमिटेड 5G डाटा की सुविधा मिलेगी। जिसे लोग नए साल का तोहफा भी कह रहे हैं। यह रिचार्ज माय जिओ एप के माध्यम से एक्टिव किया जा सकता है।
कम से कम कराना होगा इतने का रिचार्ज
अनलिमिटेड जिओ 5G डाटा वाउचर प्लान 199 रुपये, 239 रुपये, 299 रुपये, 319 रुपये, 329 रुपये, 579 रुपये, 666 रुपये, 769 रुपये, 899 रुपये सहित कुछ और भी रिचार्ज प्लान शामिल है. जिनके साथ यह प्लान काम करेगा। मगर रोजाना 1GB डाटा और 1,899 वाले रिचार्ज प्लान के साथ यह नया प्लान काम नहीं करेगा।
जिओ के यूजर्स की संख्या में कमी
टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई द्वारा जारी की गई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2024 तक पिछले 4 महीने में रिलायंस जिओ के लगभग 1.65 करोड़ ग्राहक दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटरों के साथ जुड़े हैं। इसके अलावा एयरटेल के भी लगभग 36 लाख और वोडाफोन आइडिया के 68 लाख ग्राहकों ने अपना टेलीकॉम ऑपरेटर बदला है। दूसरी ओर बीएसएनल ने इन चार महीना की अवधि में अपने कस्टमर बेस में तगड़ा इजाफा किया है। यह पूरी उथल-पुथल जिओ द्वारा रिचार्ज प्लान की कीमतें महँगी करने के बाद हुई है।