Jio Bharat J1 4G Phone Launch: केवल 123 रूपये का रिचार्ज करके चलाओ पूरा महीना

Jio Bharat J1 4G Phone नाम से एशिया की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस जिओ ने इंडियन मार्केट में एक शानदार फीचर्स वाला कीपैड फोन लॉन्च किया है। यह मोबाइल एक नई डिजाइन और नए लुक में तैयार किया गया है। जिसमें स्मार्टफोन की तरह ही कई फीचर्स को शामिल किया गया है। इस लेख में Jio Bharat J1 4G Phone से जुड़े फीचर, रिचार्ज प्लान से जुड़ी जानकारी को शामिल किया गया है।

MobileBharat J1 4G Mobile
Launch Date25 july 2025
TypeKeypad
OSThreads RTOS 
Display2.8 inch
RAM512 GB
Storage128 GB expandable 
Camera0.3MP
Battery2500mAh
BenefitsJio savan, cinema, music, photos, & online payments
Recharge Plan123 /- monthly 
Official siteCLICK HERE
Jio Bharat J1 4G Phone Specification

Jio Bharat J1 4G Phone

रिलायंस जिओ द्वारा लॉन्च किया गया यह नया मोबाइल जिओ भारत V2 और V2 कार्बन की सीरीज को आगे बढ़ा रहा है। यह एक 4G नेटवर्क बेस्ड कीपैड फिचर्ड मोबाइल है। जिसमें कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते हैं। यह मोबाइल रिलायंस जिओ के पुराने मोबाइल्स से अलग डिजाइन में तैयार किया गया है। आइए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करते हैं। 

Jio Bharat J1 4G Phone Features & Specifications

Bharat J1 4G मोबाइल में जिओ एप की सभी सर्विसेज उपलब्धि कराई गई है। इसके साथ ही इस मोबाइल को यूनिक और सुविधाजनक बनाने में इसकी यूपीआई ट्रांजैक्शन सर्विस का सबसे बड़ा योगदान है। ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस के महत्व को ध्यान में रखते हुए इस मोबाइल में ऑनलाइन पेमेंट्स भेजने और रिसीव करने की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही इसमें OTT स्ट्रीमिंग और जिओ सिनेमा का भी फायदा मिलेगा। यह मोबाइल काफी कम कीमत में मार्केट में लॉन्च किया गया है। 

मोबाइल में 2500mAh पावर की तगड़ी बैटरी लगाई गई है। इसके साथ ही इसमें 2.8 इंच डिस्प्ले मिलती है। यह मोबाइल जिओ सिनेमा फ्री इंस्टॉल के साथ मिलेगा। साथ ही साथ जिओ टीवी का भी एक्सेस दिया जाएगा। जो एंटरटेनमेंट के लिए पॉपुलर है। यह मोबाइल लगभग 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है। जिसमें मुख्य रूप से हिंदी और इंग्लिश सहित भारत में बोली जाने वाली कई भाषाये शामिल है।

मोबाइल के बैक पैनल में 0.3MP का कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही एलईडी फ्लैश लाइट भी देखने को मिलती है। फोन में फोटोज, सॉन्ग और वीडियो सेव करने के लिए 128 जीबी तक की एक्सपेंडेबल मेमोरी स्टोरेज देखने को मिलती है। 

Jio Pay in Bharat J1 4G Phone

जैसा कि मैंने बताया कि जिओ के इस नए मोबाइल में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मोबाइल में जिओ पे नाम से एप्लीकेशन प्री इंस्टॉल मिलेगा। जो फोन पे और पेटीएम की तरह ही पेमेंट भेजने और रिसीव करने के लिए सुविधा देगा। 

Bharat J1 4G Phone Recharge Plan 

रिलायंस जिओ द्वारा लॉन्च किए गए इस नए फीचर मोबाइल में प्रति महीने 123 रुपए का रिचार्ज प्लान देखने को मिलता है। जो काफी किफायती है। ₹123 प्रति महीना रिचार्ज करने पर यह 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ बिना किसी लिमिट के 14GB डाटा की पेशकश करता है। जिसे 28 दिनों में बिना किसी लिमिट के कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है। रिचार्ज की बढ़ती कीमतों के नजरिये से देखा जाए तो यह मोबाइल काफी सस्ते रिचार्ज प्लान की पेशकश करता है। 

Bharat J1 4G Phone Price in Hindi

इस नए स्मार्टफोन की कीमत केवल 1,799 है l। जो आपको ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में देखने को मिलता है। यह मोबाइल ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और ऑफिसली वेबसाइट पर भी बिक्री के लिए लिस्ट किया जा चुका है। जहां से खरीददार सीधे तौर पर आर्डर कर सकते हैं। 

इसके साथ ही फ्लिपकार्ट पर यह मोबाइल 81 रुपए EMI प्लान के साथ भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस मोबाइल के साथ 1 साल तक की वारंटी की पेशकश की गई है।

जिओ Bharat J1 4G मिलेगी FREE Sim

जिओ Bharat J1 4G मोबाइल खरीदते समय कस्टमर को जिओ का फ्री सिम दिया जाएगा। मोबाइल के साथ आने वाले सिम और जिओ के अन्य सिम को ही यह मोबाइल सपोर्ट करेगा। यानी इसमें आप किसी और ऑपरेटर का सिम इस्तेमाल नहीं कर सकते। 

Bharat J1 4G Phone के फ़ायदे

यह मोबाइल काफी सस्ती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। जो केवल कॉलिंग के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही ऐसे लोगों को रिचार्ज में भी बड़ी राहत मिलेगी। इससे मिलने वाले अन्य फायदा की लिस्ट नीचे दी गई है।

  • मोबाइल यूजर को जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जियो चैट के साथ जियोसावन और जिओ फोटोज का भी फ्री में एक्सेस दिया जाएगा। 
  • रिचार्ज प्लान सस्ते होने के चलते हर महीने बचत होगी। 
  • दमदार बैटरी क्षमता के चलते यह एक सुविधाजनक कीपैड फीचर्ड मोबाइल होगा। 
  • यह मोबाइल भारत में बोली जाने वाली अनेकों भाषाओं सहित 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है। जो यूजर को अपनी लोकल भाषा में इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। 
  • कीपैड मोबाइल में ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा अपने आप में एक बड़ा फीचर है। 
  • मोबाइल में वाइब्रेशन और टॉर्च के लिए अलग से डेडीकेटेड बटन देखने को मिलते हैं।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment