Jio Coin Price in Hindi: आखिर कितनी है जिओ कॉइन की कीमत और कहाँ होंगे खर्च, यहाँ पढ़ें पूरी जानकारी

By: महेश चौधरी

Last Update: January 21, 2025 5:14 AM

Jio Coin Price in Hindi
Join
Follow Us

Jio Coin Price in Hindi: हाल ही में मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जिओ ने जिओ कॉइन लॉन्च किया है। जिसे यूजर्स जिओ स्पीयर ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हुए कमा सकते हैं। रिलायंस जिओ का यह कदम भारत में डिजिटल करेंसी को बढ़ावा देने और जागरूकता फैलाने में बहुत मददगार साबित होगा। आइये जानते हैं जिओ कॉइन की कीमत कितनी है? और इसका इस्तेमाल कहां और किन चीजों के लिए कर सकेंगे।

Jio की क्रिप्टोकरेंसी बाजार में एंट्री

रिलायंस जिओ ने हाल ही में अपना जिओ कॉइन लॉन्च कर क्रिप्टो बाजार में कदम रखा है। जिसे पॉलीगोन ब्लॉकचेन के सहयोग से तैयार किया है। यह एक रिवॉर्ड कॉइन होगा। जो यूजर्स को रिलायंस जिओ के प्लेटफार्म को इस्तेमाल करने के बदले में दिया जाएगा। इसके साथ ही जिओ ने अपना नया ब्राउजर जिओ स्पीयर भी लॉन्च किया है। जिसका इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अपने वॉलेट में जिओ कॉइन मिलने शुरू हो गए हैं। हालांकि यह प्रोजेक्ट फिलहाल बीटा वर्जन में है।

सरकार ने क्रिप्टो प्रॉफिट पर 30% टैक्स लगा दिया है। वही रिलायंस जिओ का यह कदम भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था में क्रांति लाने का काम करेगा। हालांकि जिओ कॉइन भी 30% टैक्स के दायरे में आएगा।

Jio Coin Price in Hindi (जिओ कॉइन की कीमत कितनी है)

फिलहाल जिओ कॉइन को सीधे रूप से खरीद या बेच नहीं सकते हैं। इसकी अधिकारिक कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है। मगर यूजर्स की जिओ कॉइन में कमाई होना शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिओ कॉइन को जल्द ही Koinex और ZebPay क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म पर लॉन्च किया जाएगा। जिसकी अनुमानित कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 43 रुपए हो सकती है।

जिओ कॉइन का इस्तेमाल कहां होगा 

जिओ कॉइन को क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म पर लांच होने के बाद खरीद और बेच सकेंगे। हालांकि अपने वॉलेट से सीधे रूप से मोबाइल रिचार्ज, पेट्रोल पंप पर ईंधन भुगतान, शॉपिंग डिस्काउंट और अन्य डिजिटल लेनदेन में कर सकेंगे।

Leave a Comment