Jio New Recharge Plan: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा देते हुए एक ऐसा प्रीपेड प्लान पेश किया है, जो मनोरंजन के शौकीनों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। महज 12 रूपये प्रति दिन के खर्च पर यूजर्स को jio hotstar सहित SonyLIV और ZEE5 जैसे बड़े OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। यह ऑफर खासतौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर लाया गया है, जो बजट में रहकर भी प्रीमियम कंटेंट का आनंद लेना चाहते हैं। चलिए इसके बारें में डिटेल्स में जानकारी लेते हैं.
Jio New Recharge Plan For SonyLIV and ZEE5 OTT
रिलायंस Jio का यह नया रिचार्ज प्लान 1049 रुपए का है। जिसकी वैधता 84 दिनों की होगी। जिसमें यूजर्स को रोजाना 2GB हाई-स्पीड इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस भेजने की सुविधा मिल रही है। इस रिचार्ज प्लान की खास बात यह है कि इसमें ग्राहकों को ZEE5 और Sonyliv जैसे दिग्गज ओटीटी प्लेटफॉर्म का 84 दिनों के लिए सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। जो लोग कॉलिंग इंटरनेट और ओटीटी प्लेटफार्म मजा लेना चाहते हैं, यह रिचार्ज उनके लिए एक किफायती विकल्प बना है।
- अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग पूरे 84 दिनों तक
- रोज़ाना 100 SMS की सुविधा
- 2GB डेली हाई-स्पीड डेटा (अनलिमिटेड 5G डेटा)
- 84 दिनों का JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन
- ZEE5 और SonyLIV का एक्सेस JioTV मोबाइल ऐप के ज़रिए
- 50GB JioAICloud स्टोरेज बिल्कुल फ्री
- FUP लिमिट पार करने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है.
जिओ के इस नए रिचार्ज प्लान का ऑफर 15 अप्रैल 2025 तक ही रहेगा। अगर आप इस रिचार्ज प्लान का आनंद उठाना चाहते है, तो 15 अप्रैल से पहले-पहले अपना नंबर इस रिचार्ज प्लान के साथ रिचार्ज करें। .