मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी जिओ प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड ने हाल ही में अपने यूजर्स को web3 और ब्लॉकचेन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पॉलीगॉन लैब्स के साथ साझेदारी की है। जिससे यूजर्स का डिजिटल इंटरेक्शन और यूजर एक्सपीरियंस काफी बेहतर होने वाला है। इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य जिओ अपनी सेवाओं को वेब3 क्षमताओं से लैस करना चाहता है।
जिओ ने वेब 3 के लिए पॉलीगॉन लैब्स के साथ पार्टनरशिप की
पॉलीगॉन लैब्स के संस्थापक संदीप नेलवान ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में जिओ के साथ पार्टनरशिप हुई है। जिसमें वे जिओ को वेब 3 और ब्लॉकचेन जैसी टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराएंगे। जिससे जिओ के मौजूद यूजर्स को बेहतर और सुरक्षित सेवाएं मिल सकेगी।
दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष किरण थॉमस ने जानकारी देते हुए कहा कि पॉलीगॉन लैब्स के साथ जुड़कर जिओ अपनी डिजिटल सेवाओं को एक नई दिशा में आगे बढ़ाएगा। साथ ही जिओ के लिए मजबूत यूजर बेस बनाने में भी पॉलीगॉन लैब्स के साथ की गई साझेदारी मील का पत्थर साबित होगी.
रिलायंस जिओ द्वारा ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से Jio True Connect विकसित किया गया है। यह कंपनी का पहला ऐसा टूल है, जो पूरी तरह से ब्लॉकचेन पर आधारित है। जो अनचाहे संचार का समाधान करने और सुरक्षित डिजिटल इंटरेक्शन को बढ़ावा देगा।
AI और ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी में रुचि बढ़ी
इसके अलावा जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज अपने बड़े प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के हिस्से के रूप में ब्लॉकचेन आधारित प्लेटफॉर्म्स की तलाश में है। जो जिओ को ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के साथ अपनी सेवाएं दे। जिओ का यह दृष्टिकोण इस बात की ओर संकेत करता है कि जिओ ब्लॉकचैन और Ai की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है।
हाल ही में जिओ प्लेटफार्म की सुविधाओं को और बेहतर बनाते हुए एआई क्लाउड सेवाएं शुरू की थी। इसके साथ ही 4G फीचर स्मार्टफोन, ब्लूटूथ ट्रैक्टर, जिओ टैग गो सहीत कई नए डिवाइस और टूल पेश करके अपने डिजिटल खेल को और आगे बढ़ाया है।