JioHotstar Recharge Plans: इन खास रिचार्ज प्लान्स के साथ फ्री में पाएं जिओ हॉटस्टार मेंबरशिप

JioHotstar Recharge Plans: हाल ही में डिज्नी+ हॉटस्टार और जिओ मर्ज हुए हैं। जिसके बाद एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार दुनिया के सामने आया है। जिसकी सेवाएं अब शुरू हो चुकी है। चैंपियंस ट्रॉफी मैच जिओ हॉटस्टार पर लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है। इसके अलावा और भी कई तरह के कंटेंट है, जो जिओ हॉटस्टार पर उपलब्ध है. जिओ सहित दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटरों की ओर से कई रिचार्ज प्लान पेश किये जा रहे हैं। जिनमें जिओ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन एकदम मुक्त में मिल रहा है। आइये जियो हॉट स्टार रिचार्ज प्लान के बारें में जानकारी लेते हैं।

JioHotstar subscription Recharge Plans

Jio 195 Recharge Plan: जिओ ने 195 का रिचार्ज प्लान (डाटा एड-ऑन रिचार्ज) पेश किया है। जो 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है। जिसमें 15GB 4G और 5G अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस एड ऑन रिचार्ज प्लान के साथ ही ग्राहकों को जिओ हॉटस्टार का भी फ्री एक्सेस मिलेगा। ग्राहक केवल एक डिवाइस में एचडी रेजोल्यूशन में जिओ हॉटस्टार पर मौजूद पूरा कंटेंट देख सकेंगे।

इसी तरह ”VI” (वोडाफोन आइडिया) ने भी डाटा एड ऑन प्लान में 151 रुपए का प्लान पेश किया है। जिसमें ग्राहकों को 90 दिनों तक जिओ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा। 

टेलीकॉम ऑपरेटरप्लान प्राइसवैलिडिटीडेटा बेनिफिट्सJio Hotstar सब्सक्रिप्शन
Jio₹19590 दिन15GB 4G + 5G अनलिमिटेड1 डिवाइस, HD
Vi₹15190 दिन8GB 4G डेटा1 डिवाइस, HD

Jio 949 Recharge Plan

जिओ द्वारा हाल ही में 949 रुपए का एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया गया है। जिसकी 84 दिनों की वैलिडिटी होगी। इसमें 2GB रोजाना 4G डेटा और 5G अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन जैसी सेवाएं भी मिलेगी। इसके अलावा ग्राहकों को रिचार्ज वैलिडिटी तक जिओ हॉटस्टार का भी एक डिवाइस के लिए फ्री एक्सेस दिया जाएगा।

इन्हीं सुविधाओं के साथ वोडाफोन-आइडिया में यह रिचार्ज प्लान 994 रुपए 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ देखने को मिलता है। जबकि वोडाफोन आइडिया के ग्राहक 3,699 रुपए में 1 साल की वैलिडिटी के साथ जिओ हॉटस्टार मेंबरशिप फ्री में ले सकते हैं।

टेलीकॉम ऑपरेटरप्लान प्राइसवैलिडिटीडेटा बेनिफिट्सकॉलिंग + SMSJio Hotstar सब्सक्रिप्शन
Jio₹94984 दिन2GB/दिन 4G + 5G अनलिमिटेडअनलिमिटेड कॉल + 100 SMS/दिन1 डिवाइस, HD
Vi₹99484 दिन2GB/दिन 4G डेटाअनलिमिटेड कॉल + 100 SMS/दिन1 डिवाइस, HD
Vi₹3,699365 दिन2.5GB/दिन 4G डेटाअनलिमिटेड कॉल + 100 SMS/दिन1 डिवाइस, HD
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment