भोजपुरी अभिनेत्री नीलम गिरी और प्रवेश लाल यादव की जोड़ी में बनी पहली फिल्म Just Married Bhojpuri सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। फिल्म समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है। जिसे दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। आइये जानते हैं भोजपुरी फिल्म जस्ट मैरिड कैसी है? और आपको यह फिल्म देखनी चाहिए या नहीं।
भोजपुरी फिल्म जस्ट मैरिड की कहानी
भोजपुरी फिल्म जस्ट मैरिड की कहानी एक ऐसे कपल को केंद्र में रखकर बुनी गई है। जिसमें लड़का (सुंदर) शक्ल सूरत से कुरूप है और लड़की (बबली) काफी खूबसूरत है।
बबली को धोखे में रखकर अपने से बेमेल रंग रूप वाले सुंदर से शादी करवा दी जाती है। मगर जब बबली को सच्चाई पता चलती है तो कहानी में एक बड़ा ट्वीट आता है। जिसके साथ कहानी और ज्यादा मजेदार और दिलचस्प बनती जाती है। आखिर बबली इस धोखे से कराई गई शादी को निभायेगी या कहानी में कुछ और ही ट्वीट है। यह तो आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा।
भोजपुरी फिल्म जस्ट मैरिड रिव्यू: Just Married Bhojpuri Movie Review
Just Married Bhojpuri फिल्म का डायरेक्शन विशाल वर्मा द्वारा किया गया है। जो वाकई काबिले तारीफ है। फिल्म की कहानी तेजी से आगे बढ़ती है और सभी पात्रों का किरदार और भूमिका स्वत: ही अपना मोर्चा संभाल लेती है। बबली को जिस तरह धोखे में रखकर सुंदर से शादी कराई जाती है, वह बिल्कुल भी बनावटी नहीं लगता। दूसरी ओर शादी के बाद बंद कमरे में बबली जिस तरह का बर्ताव सुंदर के साथ करती है, वह दर्शकों का दिल छू गया। सुंदर शादीशुदा तो है, मगर अब उसे पत्नी का सुख नहीं मिल रहा है।
फिल्म को बेहतर बनाने के लिए गांव का माहौल दिया गया है। यह फिल्म बिहारी क्षेत्र में ही फिल्माई गई है। जिसके बैकग्राउंड में लोगों की चहल-पहल और साधारण वेशभूषा लोगों को सीधे रूप से आकर्षित करती है और फिल्म वास्तविक लगती है।
कलाकारों का अभिनय कैसा है
कायदे की बात करें तो नीलाम गिरी और प्रवेश लाल यादव ने अपने किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय किया है। प्रवेश ने सुंदर के किरदार के लिए अपना पूरा खुला हुलिया, रंग रूप और तौर-तरीका बदलकर एक बेहतरीन कलाकार होने का परिचय दिया है। मॉडर्न लाइफस्टाइल जीने वाली नीलम गिरी ने भी एक साधारण लड़की बबली के किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया।
भोजपुरी फिल्म जस्ट मैरिड देखें या नहीं
जस्ट मैरिड फिल्म आपको इंसान के शारीरिक रंग रूप को नजरअंदाज करने और उसके अंदर की खूबियां ढूंढने पर मजबूर करती है। फिल्म समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है। फिल्म ना देखने का कोई ठोस कारण नजर नहीं आता। आपको समय निकालकर Just Married Bhojpuri फिल्म जरूर देखनी चाहिए।