Kanpur Cyber Fraud News: आपने ऐसे बहुत से मामले सुने और पढ़े होंगे, जिनमें किसी ठग ने किसी गरीब आदमी का पैसा लूट लिया हो। मगर जब बात कानपुर की आती है तो मामला थोड़ा उल्टा पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ जब ठग ने कानपुर के रहने वाले भूपेंद्र सिंह के साथ ऑनलाइन ठगी करने की कोशिश की। जवाब में उल्टा भूपेंद्र सिंह ने ही ठग को अपने जाल में फंसा कर पैसे ऐंठ लिए। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चलिए जानते हैं भूपेंद्र सिंह ने ठग को ठगने के लिए क्या जाल बिछाया और क्या है पूरा मामला।
क्या है पूरा मामला
कानपुर के रहने वाले भूपेंद्र सिंह को 6 मार्च को एक कॉल आती है, जिसमें कॉलर ने खुद को एक सीबीआई अफसर बताकर बात की। वह कहता है कि उसके पास एक लड़की ने कंप्लेंट दर्ज की है कि तुम किसी लड़की को अश्लील फोटो और वीडियो भेज रहे हो। उनके पास 36 वीडियो और 10 से ज्यादा तस्वीरें हैं। जिसके आधार पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अब सीबीआई और पुलिस उसके घर पहुंच रही है। इतना सुनते ही उपेंद्र सिंह समझ जाता है कि यह कोई जालसाज है, जो उसे लूटने की कोशिश कर रहा है।
फर्जी सीबीआई ऑफिसर ने सरकारी शुल्क बताकर कुछ पैसों की डिमांड की। अगर भूपेंद्र पैसा दे देता है तो यह केस वही खत्म हो जाएगा। भूपेंद्र सिंह ने यह सुनते ही अपना जाल बिछाना शुरू किया। वह घबराई आवाज में कहता है कि वह तो दसवीं का छात्र है। पुलिस घर पर नहीं भेजे. उसे थोड़ा सा वक्त दे। वह पैसे का इंतजाम कर लेगा।
ऐसा फँसा साइबर ठग भूपेंद्र के जाल में
- भूपेंद्र कहता है कि उसके पास पैसे तो नहीं है। मगर उसकी मम्मी की 1 लाख 20 हजार रुपए की सोने की चेन सुनार के पास गिरवी रखी गई है। वह उसे छुड़वाकर बेचकर पैसा दे देगा।
- ठग सोने की चेन का नाम सुन बातों में आ गया। चेन छुड़वाने के लिए ठग ने भी मदद की और पहले ₹3000 ऑनलाइन भूपेंद्र सिंह के ट्रांसफर कर दिए।
- उसके बाद भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सोने की चेन के बदले ली गई रकम पर ₹500 का ब्याज भी चुकाना होगा। यह पैसा भी ठग ने ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया।
- भूपेंद्र ने अपने दोस्त (सुनहर बनाकर) से भी बात करवाई। इसके बाद कहा कि चेन वापस घर वालों को ही मिलेगी ना कि भूपेंद्र को।
- इसके बाद भूपेंद्र ने ठग को दोबारा अपनी जाल में फसाया और कहा कि घर में एक और सोने की चेन है। वह बेचकर भुगतान कर देगा।
- भूपेंद्र सिंह ने ठग से अलग-अलग बहाने से लगभग 9,300 ट्रांसफर करवा लिए।
ठग ने बताई अंदर की बात
जब ठग को यह समझ आ गया कि वह खुद ठगा जा चुका है तो उसने ठगी के पीछे की वजह बताई। वह कहता है कि वह एक साइबर स्लेव है। जिससे जबरन ठगी का काम करवाया जा रहा है। ठग ने आगे बताया कि उसे पैसे वापस लौटा दे। वरना उसका बॉस उसे छोड़ेगा नहीं।
गौरतबल है कि कुछ समय पहले म्यांमार में फंसे 231 से ज्यादा भारतीय लोगों को भारत सरकार ने छुड़वाया था। जिनसे जबरन बंधक बनाकर ऑनलाइन ठगी करवाई जाती थी। किसी भी तरह से ऑनलाइन फ्रॉड होने पर नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर कंप्लेंट दर्ज करें या नंबर डायल करें 1930.