केंद्रीय शिक्षा मंत्री शिवराज सिंह चौहान के लाडले बेटे कार्तिकेय चौहान जल्द ही अमानत बंसल के साथ 7 जन्मों के रिश्ते में बंधने वाले हैं। उनकी सगाई 17 अक्टूबर को हो चुकी है। चौहान परिवार की होने वाली बहू अमानत बंसल की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब सुर्खियाँ बटोर रही है। उनका जबरदस्त ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल हर किसी का दिल जीत गया। आईए जानते हैं अमानत बंसल और कार्तिकेय चौहान की शादी कब होने वाली है? और उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।
इंटरनेट पर हो रहीं हैं सगाई की तस्वीरें वायरल
मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक राजनीति में अपनी पकड़ जमाने वाले शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान और शूज कंपनी लिबर्टी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की लाडली बेटी अमानत बंसल की सगाई 17 अक्टूबर को संपन्न हुई है। दोनों की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब शेयर की जा रही है। जिनमें अमानत बंसल का जबरदस्त ड्रेसिंग सेंस और कैजुअल लुक हर किसी का ध्यान खींच रहा है।
अमानत बंसल ने अपनी सगाई के दिन पीच कलर का लहंगा पहना था। उनका ए लाइन वाला स्कर्ट गोल्डन जरी वर्क से सजाया हुआ था। जिसके बॉर्डर को लेयर्स में डिजाइन देते हुए काफी हैवी लुक दिया गया है। उनके दुपट्टे में भी हल्की कढ़ाई और बॉर्डर से हैवी पैटर्न में डिजाइन किया गया है। जिसने अमानत की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए।
कढ़ाईदार लहंगे और दुपट्टे को सिंपल वेलवेट ब्लाउज के साथ मैच किया गया है। वही ज्वेलरी की बात करें, तो उन्होंने हेवी नेकलेस, मांग टीका और मैचिंग करते हुए इयररिंग्स से खुद को सजाया है। इसके अलावा चूड़ियों और रिंग से अपना लुक पूरा किया है।
कार्तिकेय और अमानत बंसल की शादी कब है?
कार्तिकेय और अमानत बंसल की शादी सगाई 17 अक्टूबर को पूरी हुई है। जिसमें कई उद्योगपति पॉलीटिकल लीडर और कई चर्चित हस्तियों की मौजूदगी रही। हालांकि अमानत और कार्तिकेय की शादी की तारीख के बारे में फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। खबरों के मुताबिक कार्तिकेय और उनके छोटे भाई कुणाल चौहान (दोनों भाइयों) की शादी एक ही मंडप में होने वाली है।
शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की भी इसी साल सगाई हुई थी। कुणाल की सगाई डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन के साथ संपन्न हुई है। रिद्धि और कुणाल एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं। और दोनों ने एक साथ ही पढ़ाई की है। कुणाल राजनीति से काफी दूर रहते हैं। उन्हें राजनीति में जरा भी रुचि नहीं है।।
प्रधानमंत्री मोदी को न्योता
शिवराज सिंह चौहान ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कार्तिकेय और कुणाल दोनों भाइयों की शादी का निमंत्रण दिया है। और मोदी के साथ हुई इस मुलाकात की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तस्वीर शेयर की है।
अमानत बंसल कौन हैं
कार्तिकेय की होने वाली पत्नी अमानत बंसल की उम्र लगभग 26 साल है। इनके पिता अनुपम आर बंसल जो की लिबर्टी शूज में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत है। जबकि इनकी माता रुचिता बंसल इजहार की संस्थापक और सीईओ है। बंसल परिवार मूल रूप से राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले हैं।
अमानत बंसल पढ़ाई में काफी होशियार है। उन्होंने बोस्टन यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान में कला एस नाटक (ऑनर्स) और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने अपने परंपरागत व्यवसाय में भी सहयोग किया है। दूसरी ओर कार्तिकेय अपने पिता के साथ राजनीति में अपना भविष्य जमाने की कोशिश कर रहे हैं। कार्तिकेय हमेशा राजनीति में सक्रिय रहते हैं।