25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी उत्तर प्रदेश वासियों को सौगात देने जा रहे हैं। 25 दिसंबर पीएम Ken Betwa Link Project का भूमि पूजन करते हुए इसकी घोषणा करेंगे। यह योजना पिछले कई सालों से चर्चा में है। जिसके आने से उत्तर प्रदेश के 10 जिलों की पानी की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। आइये जानते हैं Ken Betwa Link Project in Hindi क्या है? और यह परियोजना उत्तर प्रदेश के लिए इतनी महत्वपूर्ण क्यों मानी जा रही है।
केन बेतवा लिंक परियोजना क्या है (Ken Betwa Link Project)
मोदीजी की केन-बेतवा लिंक परियोजना उत्तर प्रदेश की पानी की समस्या को दूर करने की एक परियोजना है। जिसके माध्यम से 10 जिलों को पेयजल और सिंचाई जल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इन 10 जिलों के 1900 गांव को इस योजना का फायदा पहुंचाया जाएगा। जिससे लगभग 41 लाख लोगों की आबादी को पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
- यह परियोजना बिजली उत्पादन का भी एक बड़ा स्रोत बनेगी। इसके माध्यम से लगभग 103 मेगावाट की सोलर बिजली उत्पादित की जाएगी।
- योजना के अंतर्गत लगभग 7 बड़े बांध तैयार किए जाएंगे।
- यह योजना साल 2032 (7 साल) तक पूरी होने की उम्मीद है।
- इस योजना के अंतर्गत 221 किलोमीटर लंबी नहर बनाई जाएगी। जिसमें 2 किलोमीटर लंबी सुरंग भी शामिल है।
- सालों से सूखे पड़े लगभग 4,000 तालाब फिर से जीवंत हो जाएंगे।
- वर्तमान में बुंदेलखंड के लोग पलायन कर रहे हैं। इस योजना के आने से उनको आजीविका मिलेगी और बुंदेलखंड का पलायन रुकेगा ।
केन बेतवा लिंक परियोजना का बजट कितना है ?
Ken Betwa Link Project के लिए साल 22 दिसंबर 2021 को 4,4,605 करोड रुपए का बजट पास किया गया था। इस परियोजना के मुख्य कार्यकर्ता वीडी शर्मा ने जानकारी दी, की योजना के बजट को बढ़ाकर अब 80 से 90 करोड़ के बीच कर दिया गया है। जो उत्तर प्रदेश की सूरत बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह योजना दो चरणों और 7 सालों में पूरी की जाएगी।