खेसारी लाल यादव की नई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘DUNS’ यूट्यूब पर हुई रिलीज़

By: महेश चौधरी

Last Update: July 1, 2025 11:28 AM

dans movie khesari lal yadav
Join
Follow Us

खेसारी की DUNS फिल्म को थियेटर्स में अच्छा रेस्पॉन्ड मिला था। अब खेसारी ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हुए फिल्म को डिजिटली भी रिलीज कर दिया है। जिसे अब यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं। फिल्म को एक ही दिन में 3.6 मिलियन से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं। चलिए जानते हैं खेसारी लाल यादव की डंस फिल्म कौन-से यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गई है।

भोजपुरी फिल्म DUNS यूट्यूब रिलीज

खेसारी लाल यादव की डंस फिल्म 30 जून दोपहर 12:15 बजे भोजपुरी यूट्यूब चैनल ग्लोबल मूवीस जंक्शन पर रिलीज कर दी गई है। रिलीज होने के महज 24 घंटे के अंदर ही फिल्म को 3.6 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा है और फिल्म यूट्यूब पर ट्रेडिंग में है। जिस तरह फिल्म देखने के लिए थियेटर्स में लोगों की भीड़ उमड़ी थी वैसे ही डिजिटल भी फिल्म को अच्छा खासा सपोर्ट देखने को मिला है। हर कोई फिल्म देखकर कह रहा है कि यह फिल्म यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यूज क्रॉस करेगी।

कितनी हुई थी DUNS की बॉक्स ऑफिस पर कमाई?

फिल्म को 7 फरवरी 2025 को भोजपुरी सिनेमा में रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। इस फिल्म को 30 दोनों का थिएटर विंडो मिला था। DUNS Movie ने थियेटर्स से करीब 3 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी। दर्शकों को फिल्म में खेसारी का नया किरदार खूब पसंद आया। जिसमें भोजपुरी तड़के के साथ साउथ का एक्शन और हिंदी फिल्मों का विलन दिखाए गया था। साथ ही बोल्ड अंदाज में रोमांटिक सीन डालें गए है।

दिलवा चोरी के के भी मचा रहा है गदर

एक ओर खेसारी लाल यादव ने डंस फिल्म से तहलका मचाया हुआ है। वही उनका हाल ही में रिलीज हुआ गाना “दिलवा चोरी कै के” भी सोशल मीडिया पर जमकर गदर मचा रहा है। गाना रिलीज होते हैं यूट्यूब पर ट्रेडिंग में आ गया है। जिसे अब तक करीब 3 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा है। गाने को खेसारी के साथ शिल्पी राज ने आवाज दी है। जिसे ग्लोबल म्यूज़िक जंक्शन भोजपुरी पर देख सकते हैं।