Ladki Bahin Yojana की दिसंबर महीने की किश्त कब आएगी? कब से आएंगे 2100 रूपये ?

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने लाडली बहन योजना की दिसंबर महीने की किश्त का भुगतान शुरू कर दिया है। लाभार्थी महिलाओं को योजना का पैसा सीधे उनके खाते में क्रेडिट किया जा रहा है। इस महीने भी सरकार ₹1500 का भुगतान करने वाली है। हालांकि सरकार ने वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद योजना की राशि बढ़ाकर ₹2100 रुपए प्रतिमा की जाएगी। इसको लेकर भी महाराष्ट्र के मंत्री अदिती तटकरे ने जानकारी दी है। आईए जानते हैं लाडली बहन योजना की राशि कब बढ़ाई जाएगी।

Ladki Bahin Yojana दिसम्बर की किश्त कब आएगी

अदिती तटकरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए जानकारी दी है कि लाडली बहन योजना के तहत इस महीने लगभग 12.9 लाख महिलाओं को आर्थिक सहायता के तौर पर ₹1500 की राशि वितरित करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जबकि 68 लाख महिलाओं को दिसंबर के आखिरी तक सम्मान निधि वितरित कर दी जाएगी।

सरकार के पास लाडली बहन योजना की दिसंबर महीने की किस्त वितरित करने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं था। बावजूद इसके सरकार ने नागपुर में संपन्न हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार से अतिरिक्त खर्च की मांग करते हुए सरकारी खजाने से लगभग 3,3,778 करोड रुपए जुटाए हैं। जिसमें से लगभग 1400 करोड़ लाडली बहन योजना की दिसंबर की किश्त वितरण में खर्च किए जाएंगे।

लाडली बहन योजना की राशि कब बढ़ेगी?

इस दौरान महिला और बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने जानकारी दी है कि सरकार ने जनता से वादा किया था कि सरकार चुनाव जीतने के बाद लाडली बहन योजना की राशि ₹1500 से बढ़ाकर 2100 रुपए करेगी। इस संबंध में फैसला लिया जा रहा है। संभावित रूप से मार्च 2025 से योजना की राशि ₹2100 की जा सकती है।

चुनावी प्रक्रिया होने के कारण महाराष्ट्र में आचार संहिता लगी हुई थी। मगर सरकार ने 9 अक्टूबर 2024 को लगभग 2.34 करोड़ लाभार्थी महिलाओं को अक्टूबर और नवंबर महीने की किश्त मिलकर ₹3000 खाते में क्रेडिट किए थे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment