Made on YouTube Update के इन खास फीचर्स से आएंगे मिलियन्स में व्यूज और होगी ज्यादा कमाई

Made on YouTube Update: यूट्यूब द्धारा लगातार YouTube Creators को बढ़ावा देने के लिए नए-नए फीचर्स पेश किये जा रहे है। यूट्यूब ने कुछ समय पहले ही क्रिएटर्स को प्रोत्साहित करते हुए मोनेटाइजेशन पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया था। जिसका सबसे ज्यादा फायदा छोटे क्रिएटर को हुआ है। ताजा अपडेट के मुताबिक यूट्यूब अब विडियो क्रिएटर और फैंस के बीच बेहतर कनेक्शन बनाने के लिए कई फीचर्स लॉन्च करने जा रहा है। साथ ही क्रिएटर की कमाई के विकल्पों में भी विस्तार किया जाएगा। आईए जानते हैं Youtube Creators के लिए लांच होने वाले कुछ आकर्षक फीचर्स के बारे में। जो उनके यूट्यूब करियर में बड़ा परिवर्तन लाएंगे।

Youtube Community Feature Update

यूट्यूब कम्युनिटी फीचर क्रिएटर और फैंस के बीच मजबूत कनेक्शन बनाने का एक शानदार डेस्टिनेशन है। जिसे आगामी कुछ ही महीना में और बेहतर बनाया जाएगा। यूट्यूब कम्युनिटी फीचर के माध्यम से क्रिएटर कंटेंट के बारे में वार्तालाप, फोटो पोस्ट और पोल्स बनाकर फैंस से फीडबैक ले सकते है। जो उनके आगामी वीडियो का आईडिया लेने के लिए भी मदद करता है।

आगामी अपडेट के बाद क्रिएटर के साथ-साथ उनके सब्सक्राइबर्स भी कम्युनिटी पोस्ट में फोटो शेयर करने से लेकर पोल क्रिएट करने तक भागीदार होंगे। हालांकि पूरा कंट्रोल क्रिएटर के पास होगा। जो किसी भी पोस्ट को मॉडरेट/अपडेट करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

Ai पॉवर के साथ कम्यूनिटी हब फीचर

Made on YouTube Update में यूट्यूब स्टूडियो एप्लीकेशन में मौजूद “कमेंट टैब” को बेहतर बनाया जा रहा है। जो अपडेट के बाद “कम्युनिटी” नाम से उपलब्ध होगा। कम्युनिटी फीचर फैंस और क्रिएटर को कई तरीके से जुड़ने में मदद करेगा। दर्शकों के कमेंट और उसके जवाब को और बेहतर बनाने के लिए एआई क्रिएटर्स को सुझाव देगा। AI के माध्यम से क्रिएटर के व्यवहार और खास लहजे को ध्यान में रखकर ही कमेंट का सुझाव दिया जाएगा। इससे दर्शकों को जवाब देने की एक अच्छी शुरुआत हो सकती है।

यूट्यूब कम्यूनिटी स्पॉटलाइट फीचर

यह यूट्यूब स्टूडियो का एक नया और काफी आकर्षक फीचर होगा। जिसमें कुछ खास व्यूवर्स के कमेंट्स को स्टूडियो ऐप हाईलाइट करेगा। साथ ही ऑडियंस मैट्रिक्स की जानकारी भी आसान और सुविधाजनक तरीके से उपलब्ध होगी। कमेंट्स और रिटर्निंग व्यूवर्स का ग्राफ भी काफी सिंपल और सटीक इंटरफेस के साथ दिखाया जाएगा। ताकि क्रिएटर अपनी परफॉर्मेंस को ट्रैक कर सके।

यूट्यूब हाइप फीचर (Youtube Video Hype Feature)

यह एक प्रकार का नया लीडरबोर्ड होगा। जो खास तौर से 500 से 50,000 सब्सक्राइबर्स वाले क्रिएटर को लाभ पहुंचाएगा। इसमें दर्शक अपने पसंदीदा क्रिएटर के वीडियो को 7 दिनों में 3 बार हाइप कर सकते हैं। इसका अर्थ यह हुआ जिन वीडियो को दर्शक सबसे ज्यादा हाइप करेंगे। वह एक अलग लीडर डैशबोर्ड में दिखाई देंगे। यह लीडर डैशबोर्ड ट्रेडिंग टैब से अलग होगा।

यूट्यूब हाइप फीचर एक्सप्लोर सेक्शन में नए डेस्टिनेशन के तौर पर दिखाई देगा। साथ ही जब भी कोई दर्शक किसी क्रिएटर के वीडियो को हाइप करेगा। तब भी hype लीडर डैशबोर्ड का विकल्प पॉप अप होगा। यह फीचर वर्तमान में तुर्की, ताइवान और ब्राजील जैसे देशों में रोल आउट किया जा रहा है। जो धीरे-धीरे करके सभी क्रिएटर को उपलब्ध कराया जाएगा।

Auto Dubbing Ai Feature

ऑटो डबिंग एआई फीचर को और बेहतर बनाया जा रहा है। इस फिचर के चलते भाषाओं का बंधन खत्म होगा। आपके किसी भी भाषा के वीडियो को अंग्रेजी, स्पेनिश, पुर्तगाली, फ्रेंच और अन्य कई भाषाओं में AI द्वारा डब करने की सुविधा मिलेगी। जिसके चलते आपके दर्शकों की संख्या बढ़ेगी। जब यह फीचर आधिकारिक तौर पर लॉन्च होगा। तब सभी क्रिएटर को ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा।

Jewels Monetize Feature

यह फीचर एक डिजिटल गिफ्ट की भांति काम करेगा। जिसका मुख्य उद्देश्य क्रिएटर को कमाई के लिए एक और विकल्प देना है। इसके इस्तेमाल से कोई भी व्यूअर अपने पसंदीदा क्रिएटर को वर्टिकल लाइव स्ट्रीम के दौरान कमेंट सेक्शन से डिजिटल गिफ्ट खरीदकर गिफ्ट कर सकता है। जिसकी कम से कम कीमत 0.99$ और अधिकतम $50 तक हो सकती है। यह फीचर सुपर चैट और सुपर थैंक्स के समान ही है। मगर यह क्रिएटर्स और फैंस के बीच मजबूत कनेक्शन बनाने का काम करेगा।

Youtube Inspiration Tool

यूट्यूब प्रेरणा (inspirational) टूल को और बेहतर बनाने जा रहा है। इसके माध्यम से क्रिएटर अपने आगामी वीडियो का आईडिया ले सकते हैं। यह फीचर क्रिएटर के सोचने का तरीका बदलेगा। साथ ही एआई के माध्यम से क्रिएटर को सुझाव दिया जाएगा, कि उन्हें अब किस प्रकार का वीडियो बनाना चाहिए। क्रिएटर को कंटेंट, आउटलाइन, आकर्षक हुक, टाइटल और थंबनेल भी सुझाव और रिफरेंस के लिए उपलब्ध कराये जाएंगे। यह फीचर क्रिएटर की क्रिएटिविटी को बढ़ावा देगा।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment