महाकुंभ मेला 2025 में जा रहे हो तो तुरंत करें ये मोबाइल ऐप डाउनलोड, बता देगा मेले की हर छोटी-बड़ी चीज स्क्रीन पर

महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो चुका है। करीब 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है। जिसमें दुनिया भर से लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु आने की उम्मीद है। महा कुंभ मेला 2025 13 जनवरी से शुरू होगा। जो 26 फरवरी को तक जारी रहेगा। इस बीच कुल 14 स्नान होंगे। आइये इनके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

महाकुंभ मेला 2025 

महाकुंभ मेला 2025 

उत्तर प्रदेश सरकार पिछले 6 महीने से प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारी में जुटी हुई है। योगी सरकार ने मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, आवास और अन्य जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त व्यवस्था कर ली है।

प्रयागराज के 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच दुनिया भर से लगभग 40 करोड़ तीर्थ यात्रियों के आने की संभावना है। जिनकी के लिए 7 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। साथ ही आसान बुकिंग, बहुभाषी समर्थन और परिवहन के पर्याप्त इंतजाम किए हैं।

महाकुम्भ मेले में जाने के बेस्ट रुट

श्रद्धालुओं को बेहतर आवागमन सुविधा देने के लिए यूपी सरकार ने नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। जिनमें….

  1. उधना-गाजीपुर सिटी-उधना कुंभ स्पेशल ट्रेन 
  2. अंबेडकरनगर-बलिया कुंभ मेला विशेष 
  3. भावनगर टर्मिनस-बनारस-भावनगर 
  4. साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन (नई ट्रेनों का संचालन किया गया है.)

महाकुंभ मेला 2025 ऐप कराएगा मेले का भ्रमण

यात्रियों का दिशा निर्देश और सहायता करने के लिए सरकार ने महाकुंभ मेला 2025 ऐप लॉन्च किया है। जो मेले में आने वाले यात्रियों को सटीक जानकारी मुहैया करवाएगी।

इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। जो आपको धार्मिक स्थलों की सटीक जानकारी और लोकेशन देगा। मेले के मुख्य स्थलों की लोकेशन और उनसे जुड़ा विवरण आप अपने मोबाइल में देख सकते हैं।

महाकुंभ 2025 में स्नान का विशेष महत्व

ऐसी मान्यता है कि महाकुंभ मेले में स्नान करने से मनुष्य को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और जाने अनजाने में हुए पापों से मुक्ति मिलती है। इस महा कुंभ मेले में 10 प्रमुख स्नान तिथियां है। जिनका विवरण नीचे दिया गया है।

मुख्य स्नानतिथितारीख
महाकुंभ प्रथम स्नान तिथिपौष शुक्ल एकादशी10 जनवरी 2025 शुक्रवार
महाकुंभ द्वितीया स्नान तिथिपौष पूर्णिमा13 जनवरी 2025 सोमवार
महाकुंभ चतुर्थ स्नान तिथिमाघ कृष्ण एकादशी25 जनवरी, 2025, शनिवार
महाकुंभ पंचम स्नान तिथिमाघ कृष्ण त्रयोदशी27 जनवरी, 2025 , सोमवार
महाकुंभ अष्टम स्नान तिथिमाघ शुक्ल सप्तमी (रथ सप्तमी)4 फरवरी, 2025 ई., मंगलवार
महाकुंभ नवम स्नान तिथिमाघ शुक्ल अष्टमी (भीष्माष्टमी)5 फरवरी, 2025 ई., बुधवार
महाकुंभ दशम स्नान तिथिमाघ शुक्ल एकादशी (जया एकादशी)8 फरवरी, 2025 ई., शनिवार
महाकुंभ एकादश स्नान तिथिमाघ शुक्ल त्रयोदशी (सोम प्रदोष व्रत)10 फरवरी, 2025, सोमवार
महाकुंभ द्वादश स्नान तिथिमाघ पूर्णिमा12 फरवरी, 2025, बुधवार
महाकुंभ त्रयोदश स्नान तिथिफाल्गुन कृष्ण एकादशी24 फरवरी, 2025, सोमवार
महाकुंभ चतुर्दश स्नान पर्व महाशिवरात्रि26 फरवरी, 2025, बुधवार
Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment