Mahakumbh 2025: अखिलेश यादव ने लगाया फर्जीवाड़े का आरोप

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 का आज छठवां दिन है। 18 जनवरी तक 6 दिनों में लगभग 7 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने मेले में भाग लिया है। जैसे-जैसे समय बीत रहा है। मेले में श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। देश दुनिया से लोगों की भीड़ प्रयागराज की ओर प्रस्थान कर रही है। वही आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर पवित्र स्नान का अनुभव किया है। जबकि अखिलेश यादव महाकुंभ मेले में भी राजनीति करने से नहीं चूके।

महाकुंभ 2025 में छठवें दिन करोड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी 

प्रयागराज दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक स्थल के तौर पर गिना जा रहा है। महाकुंभ 2025 में केवल 6 दिनों में ही त्रिवेणी संगम में लगभग 7 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है। दुनिया भर से लोग मेले में भाग ले रहे हैं। आज सीएम योगी आदित्यनाथ का भी महाकुंभ का दौर था। मगर किन्हीं कारणों के चलते CM योगी महाकुंभ नहीं आ सके। दूसरी ओर मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ रही भीड़ को देखते हुए हैदराबाद पुलिस की विशेष टुकड़ी को तैनात किया गया है। जिसे विशेष रूप से क्राउड मैनेजमेंट की ट्रेनिंग मिली हुई है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी 

18 जनवरी को महाकुंभ में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी प्रयागराज पहुंचकर त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई है। रक्षा मंत्री ने मां गंगा का आशीर्वाद लेकर देश की समृद्धि और सुरक्षा की मनोकामना की। राजनाथ सिंह ने महाकुंभ का यह भव्य आयोजन देखकर योगी सरकार का धन्यवाद किया है। 

रक्षा मंत्री कहते हैं कि “इस पवित्र संगम में स्नान से मेरा जीवन धन्य हो गया। यह पर्व सनातन धर्म की आध्यात्मिकता, भारतीयता और प्राचीन वैदिक खगोलीय घटनाओं का एक अच्छा मिश्रण है। जहां गंगा, सरस्वती और यमुना के संगम के प्रति लोगों की गहरी आस्था है।”

अखिलेश यादव ने महाकुंभ पर क्या कहा 

अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया है। अखिलेश कहते हैं कि योगी सरकार श्रद्धालुओं के आने के जो आंकड़े बता रही है, वह पूरी तरह से झूठे हैं। प्रयागराज आने वाली कई ट्रेनें पूरी तरह से खाली है। अखिलेश आगे कहते हैं सुनने में आया है कि गोरखपुर से आने वाली ट्रेन भी खाली आई है। बीजेपी के महाकुंभ के आंकड़े फर्जी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment