Mamata Machinery Listing Price: ममता मशीनरी के निवेशकों को तगड़ा मुनाफा 230 रुपये से सीधा 630 रुपये पर पहुँचा शेयर

By: महेश चौधरी

On: Friday, December 27, 2024 7:19 AM

Mamata Machinery Listing Price
Google News
Follow Us

Mamata Machinery Listing Price: ममता मशीनरी के निवेशक रातों-रात मालामाल हुए हैं। कंपनी का स्टॉक आज लगभग 146.91 प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है। पहले दिन 5% का उपर सर्किट लग चुका है। 5% की आई तेजी के बाद BSE एक्सचेंज पर स्टॉक की कीमत 629 रुपए और NSE में ₹630 पहुंच गई है। जबकि स्टॉक का इश्यू प्राइस 230 से 243 रुपए के बीच रखा गया था। जिसके मुताबिक देखा जाए तो स्टॉक ने लिस्टिंग डे पर डेढ़ सौ गुना का रिटर्न दिया है।

ममता मशीनरी लिस्टिंग प्राइस (Mamata Machinery Listing Price)

ममता मशीनरी के आईपीओ में निवेशकों ने तगड़ा दाव लगाया था। IPO में इश्यू सभी स्टॉक्स OFS यानी ऑफर फॉर सेल थे। कंपनी का आईपीओ लगभग 146.91% प्रीमियम बढ़ा है। और ₹600 प्रति स्टॉक लिस्टिंग हुई है। पहले ही दिन निवेशक मालामाल हो गए। आज बाजार खुलते ही स्टॉक में 5% की तेजी आई है। जिसके बाद स्टॉक की कीमत एनएससी पर 630 प्रति स्टॉक पहुंच चुकी है।

Mamata Machinery का IPO 29 दिसंबर से 23 दिसंबर तक खुला था। जिसमें कंपनी ने लगभग 74 लाख OFS शायरों के एवज में 179.39 करोड़ का फंड जुटाने का प्रयास किया है। एक लौट 61 स्टॉक्स का बनाया गया है। जिसके अनुसार कोई भी निवेशक कम से कम 14,823 रुपए का दाव लगा सकता था।

टूट पड़े निवेशक

ममता मशीनरी का आईपीओ 3 दिन में ही लगभग 194 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन किया गया। कर्मचारी कोटा में 153 गुना जबकि रिटेल कैटेगरी में 138 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ।

ममता मशीनरी कम्पनी क्या करती है

ममता मशीनरी का कारोबार लगभग 75 देश में फैला है। जिसमें मुख्य रूप से यूरोप, साउथ अफ्रीका, भारत और एशिया शामिल है। कंपनी प्लास्टिक के बैग और पाउच बनाने वाली मशीन बनाने का काम करती है। जो एक मजबूत व्यवसाय ढांचे के साथ लगातार प्रसार कर रही है।

Leave a Comment