कॉमेडियन मनी मेराज की अगुवाई सीरीज का तीसरा भाग रिलीज हो चुका है। जो जबरदस्त कॉमेडी और समाज के लिए प्रेरणादायक संदेश के साथ तैयार किया गया है। मनी मेराज अगुवाई भाग 3 भी दर्शकों की उम्मीदों पर एकदम खरा उतरा है। भाग 3 में भी मनी मेराज के बड़े भाई की शादी के लिए लड़की वाले उसे देखने आते हैं। मगर उसकी शक्ल-सूरत देखकर कोई उसे अपनी लड़की देने के लिए तैयार नहीं। दूसरी ओर उसके पिता दहेज में भी मोटी रकम की माँग कर रहे हैं। जिसके चलते उसकी शादी और ज्यादा मुश्किल हो जाती है। मनी मेराज को अपनी खुद की शादी की पड़ी है। वह जल्द से जल्द अपने बड़े भाई की शादी करना चाहता है, ताकि इसके बाद उसकी भी शादी हो।
मनी मेराज अगुवाई 3 रिलीज
बीते रोज मनी मेराज की अगुवाई सीरीज का तीसरा भाग “अगुवाई 3” मनी मेराज एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया गया है। जो वहीं से शुरू होता है, जहां भाग दो खत्म हुआ था। भाग 3 में भी मानी मिराज के बड़े भाई सिलेंडर कुमार की शादी के लिए उसे लड़की वाले देखने आते हैं। मगर कोई दहेज की मांग पूरी न कर पाने के कारण रिश्ता करने से मना कर देता है, तो कोई उसकी शक्ल सूरत देखकर लड़की देने से मना कर देता है।
इसके साथ ही पिछले दोनों भागों की तरह उसके पड़ोसी भी उसके रिश्ते में टांग अड़ाते हैं और कोई भी उनसे सिलेंडर कुमार के बारे में पूछता है, तो वे नकारात्मक बातें बताकर उसका रिश्ता तुड़वाने की कोशिश करते हैं।
मगर दलाल की मदद से सिलेंडर कुमार को एक सज्जन अपनी बेटी देने के लिए तैयार हो जाता है। जो उसे दहेज में एक स्प्लेंडर गाड़ी और चार लाख रुपए देगा। दोनों पक्षों को यह रिश्ता मंजूर हो जाता है। मगर दुल्हन की फोटो देखने के की बात आगे बढ़ाने के साथ ही इनके बीच झगड़ा हो जाता है और एक बार फिर सिलेंडर कुमार का रिश्ता टूट जाता है। अब तीसरे भाग में सिलेंडर कुमार की शादी होगी या नहीं यह जानने के लिए आप नीचे दिए गया वीडियो देख सकते हैं।
पहला और दूसरा भाग वायरल
इससे पहले मनी मिराज की अगुवाई सीरीज का पहला और दूसरा भाग जबरदस्त हिट रहा था। इस सीरीज की शुरुआत मनी मेराज ने लगभग 2 साल पहले की थी। पहले भाग में दिखाया जाता है कि मनी मिराज अपने बड़े भाई से झगड़ा करता है, कि वह काला है और इस वजह से उसकी शादी नहीं हो रही। बड़े भाई की शादी होने ना होने के कारण उसकी भी शादी नहीं हो रही है। अब मनी मिराज हाथ धोकर उसकी शादी कराने के पीछे पड़ जाता है। अगुवाई भाग-1 पर 50 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज है। इसके 1 साल बाद अगुवाई सीरीज का दूसरा भाग रिलीज किया गया। जिस पर भी 28 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं।
पहले दो भागों को मनी मिराज ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल “मनी मिराज वाइंस” पर अपलोड किया है। जबकि भाग 3 को मनी मिराज एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। जिस पर एक दिन में फिलहाल 27,000 व्यूज मिले हैं।
समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत
मनी मेराज अगुवाई सीरीज के जरिए समाज को संदेश देना चाहते हैं, की दहेज लेना और देना एक अपराध है। जो एक पिता के लिए बहुत बड़ा बोझ भी है। जो उसे जिंदगी भर के लिए कर्ज में डुबो देता है। वही वर्क फ्रंट की बात करें तो हालही में मनी मेराज की पहली फिल्म वेलकम रिलीज हुई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सुर्खियां बटोरी है। पहले ही फिल्म ने भोजपुरी सिनेमा में तहलका मचा दिया है।