Mani Meraj Welcome Movie Collection: मनी मेराज की पहली फिल्म ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश

मनी मेराज की वेलकम फिल्म ने भोजपुरी सिनेमा में ऐतिहासिक सफलता दर्ज की है। फिल्म 22 नवंबर को थियेटर्स में रिलीज कि गई थी। जिसकी डिमांड दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। फिल्म को भोजपुरी जनता से जमकर सपोर्ट मिला है। फिल्म में मनी मेराज के साथ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बेबी काजल (चश्मिश) नजर आई है। जिसका डायरेक्शन संतोष मिश्रा द्वारा किया गया है। आइए जानते हैं Mani meraj welcome movie collection कितना है। साथ ही जानने फिल्म से जुड़ी अन्य खास जानकारी।

Mani Meraj Welcome Movie Collection

मनी मिराज की पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। जिस पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया है। फिल्म देखने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर उम्र के लोगों ने रुचि दिखाई है। फिल्म को रिलीज हुए दो सप्ताह पूरे होने वाले हैं।

फिल्म को ओपनिंग डे पर लगभग 30 थियेटर्स में रिलीज किया गया था। जहां से फिल्म ने पहले ही दिन लगभग 8 से 9 लाख की कमाई की थी। थियेटर्स के बाहर फिल्म की खूब चर्चाएं हुई और दूसरे दिन भी फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिली। दूसरे दिन फिल्म ने लगभग 6 से 7 लाख की कमाई की। जबकि तीसरे दिन वेलकम ने 5 लाख के करीब कमाई की और वीकेंड तक आते-आते लगभग 20 से 25 लाख का कलेक्शन कर लिया। फिल्म ने पहले ही सप्ताह में बजट के बराबर कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था।

आज फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके है, अब तक Mani Meraj Welcome Movie Total Box Office Collection करीब 35 लाख पहुंच गया है। हालांकि यह आधिकारिक आंकड़े नहीं है।

दिनकमाई (अनुमानित)
पहले दिन 8-9 लाख 
दूसरे दिन 6-7 लाख 
तीसरें दिन 4-5 लाख 
चौथे दिन 4-5 लाख 
पहले वीकेंड 22 लाख 
दूसरें वीकेंड (13 दिन)33-35 लाख

Mani Meraj Welcome Budget

संतोष मिश्रा द्वारा निर्देशित वेलकम फिल्म के बजट को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं हुआ है। मगर खबरें है कि यह फिल्म लगभग 15 से 18 लाख के बजट में तैयार की गई थी। फिल्म ने अपने बजट से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। जिसके बाद फिल्म को सुपरहिट का टैग मिला है। फिल्म को लेकर भोजपुरी दशकों में अलग ही क्रेज देखने को मिला है। इससे पहले किसी भी कलाकार की पहली फिल्म (डेब्यु फिल्म) को इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिली। 

फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को देखकर कहा जा सकता है कि मनी मेराज की फैन फॉलोइंग सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं है। उनके फैंस थियेटर्स में भी उनको उतना ही सपोर्ट करते हैं, जितना सोशल मीडिया में। मनी मेराज के यूट्यूब चैनल पर लगभग 9 मिलियन और इंस्टाग्राम पर लगभग 6 मिलियन की ऑडियंस है। जहां वह वैवाहिक जीवन से जुड़े कॉमेडी शॉर्ट वीडियो अपलोड करते हैं। उनकी कॉमेडी दर्शकों को खूब पसंद आती है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment