Meta New AI Llama 3.1 अब तक का सबसे पॉवरफुल Open Source AI

Meta New AI Llama 3.1 एक सबसे शक्तिशाली AI टूल होने वाला है। Meta AI तेजी से बदलती AI टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नयी क्रांति लाने वाला है . हाल ही में Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग ने दुनिया के सबसे एडवांस AI टूल को लांच करने की घोषणा की है. Meta पहले ही इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प में भी मेटा AI फीचर को शामिल कर चुका है. लेकिन अब Meta New AI Llama 3.1 में कुछ ऐसे अतरिक्त फीचरों को शामिल करने जा रहा है जो वर्तमान समय में बहुत उपयोगी साबित होने वाले हैं।

Meta New Ai Llama 3.1 with Advanced Feature

मार्क जुकरबर्ग ने आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी की दुनिया में लम्बी छलांग लगाई है. ताज़ा खबरों के मुताबिक मेटा ने अब तक का सबसे पॉवरफुल ओपन सोर्स AI Model Llama 3.1 लांच कर दिया है. जो अपने पुराने Model से काफी बेहतरीन और ज्यादा सटीकता के साथ रिजल्ट देने में सक्षम है. साथ ही ये दुनिया की लगभग सभी भाषाओं में इस्तेमाल करने की सुविधा देता है. जो इसके प्रसार यानि यूजर बेस बढ़ाने में भी मददगार है.

Meta के पास है सबसे ज्यादा उपयोगकर्ता

इंस्टाग्राम पर मार्क ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया हैं, कि मेटा ने यह पावरफुल ओपन सोर्स एआई मॉडल लांच कर उस मुकाम पर कदम रखा है, जहां से ओपनएआई, अमेजॉन और दुनिया के अन्य एआई स्टार्टअप काफी दूर है। मार्क वीडियो में आगे कहते हैं, कि हम उस राह पर हैं, जहां से चलते हुए साल के अंत तक हमारा Meta AI assistant दुनिया में सबसे ज्यादा यूजर बेस वाला बन जाएगा। करोड़ों लोग रोजाना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करते हैं। मेटा द्वारा लांच किया गया यह पावरफुल एआई जल्द ही पूरी दुनिया भर में लॉन्च कर दिया जाएगा। 

Llama vs Llama 3.1

Llama 3 का ही अगला वर्जन Llama 3.1 है। जो अपने पुराने वर्जन से काफी ज्यादा सटीकता के साथ सवालों के जवाब देने में सक्षम हैं। इसके साथ ही यह ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करता है। आसान शब्दों में कहे तो यह अपने पुराने मॉडल से कई गुना ज्यादा पावरफुल और बेहतरीन यूजर इंटरफेस के साथ लांच किया गया है। यह पुराने मॉडल से काफी ज्यादा बेहतर और रियलिस्टिक AI इमेज जनरेट करने की क्षमता रखता है। मेटा द्वारा घोषणा की गई है, कि यह तीन पैरामीटर पर लॉन्च किया जाएगा। जिसका पहला पैरामीटर 405 बिलियन पैरामीटर के साथ Llama 3.1 पेश किया जा चुका है।

  • Llama 3.1 पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा भाषाओं में सपोर्ट करता है.
  • Llama 3.1 ज्यादा सटीकता के साथ जवाब देने की क्षमता रखता है.
  • ये काफी रियल फोटो जनरेट करने में सक्षम है.
  • पुराने मॉडल की तुलना में जवाब देने में कम समय लेता है. यानि यह काफी तेज है।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment