वन मोबिक्विक सिस्टम के आईपीओ ने पहले ही दिन शानदार प्रतिक्रिया हासिल है। निवेशकों ने लगभग 7.80 गुना बढ़कर सब्सक्राइब किया है। जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रखा गया रिजर्व कोटा लगभग 29 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है। वन मोबिक्विक में निवेश करने के लिए निवेशक 13 दिसंबर तक दाव लगा सकते हैं। आइए Mobikwik IPO GMP कितना बढ़ा है? और IPO से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जानते हैं.
Mobikwik IPO पर टूट पड़े निवेशक
11 दिसंबर को वन मोबिक्विक सिस्टम का आईपीओ खुला है। जिसके लिए 13 दिसंबर तक निवेशक बोली लगा सकते हैं। आईपीओ के खुलते ही रिटेल से लेकर बड़े निवेशकों तक हर किसी ने आईपीओ में तगड़ी रुचि दिखाई है और भर-भर कर निवेश किया है। फिटेक कंपनी आईपीओ के जरिए लगभग 572 करोड़ पर का फंड जुटाने का प्रयास कर रही है। जिसका प्राइस बैंड लगभग 279 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। कोई भी निवेशक कम से कम 53 इक्विटी शेयर्स ( 1 लॉट= 53 स्टॉक्स) के लिए बोली लगा सकता है या 53 इक्विटी शेयर्स के गुना में निवेश कर सकता है। आईपीओ के लिए कंपनी ने ₹572 करोड़ के फ्रेश इशू शेयर जारी किए हैं यानी इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) कंपोनेंट्स नहीं है।
Mobikwik IPO GMP
वन मोबिक्विक सिस्टम के आईपीओ ने ग्रे मार्केट में शानदार रिस्पांस दिखाया है। आईपीओ का GMP लगभग 48.75% बढ़ा है। जो अपने प्राइस बैंड 279 से लगभग 136 रुपए आगे चल रहा है। इसके बाद आईपीओ ग्रे मार्केट में लगभग 415 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इसके मुताबिक आईपीओ लिस्टिंग पाता है तो यह अपेक्षित 48.75% लाभ के साथ लिस्ट होगा।
कंपनी के सह संस्थापक और सीईओ बिपिन प्रीत सिंह का कहना है कि भारत में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनियों में लोगों की रुचि बढ़ रही है। तेजी से डिजिटलीकरण नीति के कारण ये कंपनियां निवेशकों का ध्यान खींच रही है। बाजार में समय के साथ फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। कई नए खिलाड़ी इस फील्ड में कदम रखने वाले हैं। इन तमाम स्थितियों को देखते हुए मोबिक्विक सिस्टम के आईपीओ में ज्यादा से ज्यादा निवेश किया जा रहा है। फिर चाहे कंपनी का फाइनेंसियल रिकॉर्ड थोड़ा नकारात्मक संकेत ही क्यों ना दे रहा हो।
आईपीओ के पैसों का क्या करेगी कंपनी
वन मोबिक्विक सिस्टम में IPO में 572 करोड रुपए का लक्ष्य रखा है। कंपनी के प्रमोटर्स शेयर बेचने के लिए तैयार नहीं है। नए फ्रेश इश्यू से होने वाली आय का इस्तेमाल कंपनी वित्तीय सेवा व्यवसाय में जैविक वृद्धि के वित्त पोषण के लिए करने वाली है। जिसमें लगभग 150 करोड रुपए का खर्च किया जाएगा। इसके अलावा भुगतान सेवा व्यवसाय में जैविक वृद्धि के लिए लगभग 135 करोड रुपए, अनुसंधान विकास, डेटा, मशीन लर्निंग और एआई से जुड़े उत्पादों एवं टेक्नोलॉजी में मजबूत पकड़ बनाने के लिए 107 करोड रुपए जबकि इसके भुगतान उपकरण व्यवसाय और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिए लगभग 70.28 करोड रुपए का खर्च किया जाएगा।
मोबिक्विक आईपीओ लिस्टिंग डेट: ओवरव्यू
- कंपनी आईपी का आईपीओ 11 से 13 दिसंबर तक खुला रहेगा। जिसके माध्यम से कंपनी 572 करोड़ का फंड जुटाएगी।
- स्टॉक प्राइस बैंड 265 से 279 रुपए प्रति स्टॉक रखा गया है।
- मोबिक्विक आईपीओ का लॉट साइज 53 स्टॉक्स का है।
- स्टॉक आवंटन की संभावित तिथि 14 दिसंबर है। हालांकि इसमें देरी की स्थिति में 16 दिसंबर तक आवंटन किया जाएगा।
- इसके बाद कंपनी बाजार में 18 दिसंबर को लिस्टिंग पा सकती है। जिसके बाद कोई भी आम निवेशक इसमें सीधे रूप से निवेश कर सकेंगे।