Moto Edge 50 Vs Moto Edge 50 Pro

Moto Edge 50 vs Moto Edge 50 Pro दोनों स्मार्टफोन काफी बेहतरीन फीचर्स और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी के साथ बाजार में उपलब्ध है। इनका स्टाइलिश डिजाइन ग्राहकों को काफी पसंद आता है। मगर ग्राहक दोनों ही मोबाइल को लेकर उलझन में पड़ जाते है, की उनके लिए कौनसा मोबाइल बेहतर होगा? या उन्हें कौनसा खरीदना चाहिए. दोनों मोबाइल लगभग एक जैसे लुक में आते हैं। और उनके फीचर्स और कीमतों में भी बड़ा अंतर नजर आता। आईए जानते हैं दोनों में से कौनसा मोबाइल ज्यादा बेहतर है और क्यों?

Moto Edge 50 Vs Moto Edge 50 Pro

मोटरोला एज 50 में स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 1 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि प्रो वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन मल्टी टास्किंग और गेमिंग के नजरिए से शानदार प्रदर्शन करते हैं। दोनों ही मोबाइल में एंड्रॉइड 14 का हेलो UI दिया गया है। और दोनों में एक जैसी डिस्प्ले 6.7 इंच FHD+ (कर्व्ड) दी गई है।

मोटो एज प्रो डिस्प्ले 144Hz और बेस वेरियंट 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. दोनों में 2,000 निट्स ब्राइटनैस और 1.5K रेजोल्यूशन मिलता है. हालांकि प्रो वेरिएंट डिस्प्ले के मामले में एक कदम आगे है।

कैमरा

Moto Edge 50: इसमें 50 मेगापिक्सल + 13 मेगापिक्सल + 10 मेगापिक्सल का रीयर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही 32 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए उपलब्ध है।

Moto Edge 50 Pro: इसमें भी 50 मेगापिक्सल प्लस 13 मेगापिक्सल प्लस 10 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। मगर फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का शानदार सिंगल कैमरा उपलब्ध है। जो सेल्फी प्रेमियों को शानदार अनुभव देगा। साथ ही इसमें कई एआई फीचर्स भी दिए गए हैं। जैसे फोटो एनहांस इंजन, ऑटो स्माइल कैप्चर, ब्लर शॉर्ट्स आदि।

RAM और Storage

Moto Edge 50 : इस मॉडल में केवल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज विकल्प मिलता है। जबकि प्रो वेरिएंट मे तीन विकल्प 8/128, 8/256 और 12/256 (UFS 2.2) मिलते हैं। प्रो वेरिएंट में ग्राहकों को अपनी जरूरत के मुताबिक विकल्प चुनने की आजादी मिलती है।

बैटरी बैकअप और चार्जर

बैटरी क्षमता की बात करें, तो मोटा एज 50 में 5000 mAh जबकी प्रो वेरिएंट में थोड़ा कम 4500 mAh की बैटरी क्षमता मिलती है। प्रो वेरिएंट मे 125W टर्बोपावर (50 वायरलेस) और बेस वेरिएंट में 68W (15W वायरलेस) का सुपर फास्ट सी-टाइप चार्जर दिया गया है।

Moto Edge 50 Vs 50 Pro Comparison

Moto Edge 50 में एक ही वेरिएंट पेश किया गया है। जिसकी कीमत 28,720 है। जबकि प्रो मॉडल का 8/128 वेरियंट की कीमत 29,999 रूपये, 8/256 वेरियंट 31,999 रूपये और 12/25 वेरियंट 36,330 रूपये में उपलब्ध है.

कौनसा बेहतर है?

दोनों स्मार्टफोन की तुलना करने पर मालूम पड़ता है। दोनों ही स्मार्टफोन अपनी- अपनी खूबियो और फीचर्स के साथ तैयार किये गए हैं। जिसमें परफॉर्मेंस, कैमरा और स्टोरेज के नजरिए से मोटरोला एज 50 प्रो स्माटफोन बेहतर है। जबकि बैटरी बैकअप और कीमतों को ध्यान में रखकर सोचा जाए, तो मोटा एज 50 बेहतरीन विकल्प बनता है। 

आपको कौनसा खरीदना चाहिए?

  • हालांकि फिर भी यह सवाल बना रहता है, कि इनमें से आपको कौनसा स्मार्टफोन खरीदना चाहिए और क्यों? यहां हम कुछ जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। जिनके आधार पर आप यह फैसला कर सकते हैं।
  • अगर आपका बजट कम है, तो आपको मोटा एज 50 खरीदना चाहिए। 
  • आप मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो जाहिर सी बात है। आपको लंबे समय तक बैटरी बैकअप की जरूरत होगी। ऐसी स्थिति में भी आप मोटा एज 15 के साथ आगे बढ़ सकते हैं। 
  • अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर है, तो आपके लिए कैमरा क्वालिटी ज्यादा मायने रखती है। इसके लिए आपको मोटरोला एज 50 प्रो ही खरीदना चाहिए।
  • अगर आप टेक्नोलॉजी प्रेमी है और आपको ज्यादा फीचर्स को आजमाने की चाहत है, तो आप प्रो वेरिएंट खरीदे। क्योंकि इसमें सॉफ्टवेयर फीचर्स के साथ-साथ कई एआई फीचर्स भी उपलब्ध है।
Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment