UP में दिल दहला देने वाला कांड… पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर बनाया पति और मासूम बच्चों की हत्या का प्लान, जानें कैसे हुआ प्लान फेल?

By: महेश चौधरी

Last Update: July 5, 2025 2:57 PM

UP Crime News : नैना शर्मा और आशीष मिश्रा पूरा मामला
Join
Follow Us

UP Crime News: यूपी के सम्भल की नैना शर्मा ने अपने पति और बच्चों को दूध में जहर देकर मारने की कोशिश की। पहली साजिश नाकाम होने के बाद नैना ने सो रहे पति का मुंह तकिए से दबाया और नैना के प्रेमी आशीष मिश्रा ने चाकू से पति गोपाल शर्मा पर हमला कर दिया। हालांकि गोपाल इस हमले में भी बच गया। अब नैना और आशीष को पुलिस में हिरासत में ले लिया है। जानें क्या है पूरा मामला..

नैना शर्मा और आशीष मिश्रा की प्रेम कहानी बनी परिवार पर मुसीबत

अभी राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी वाली घटना ठंडी पड़ी ही थी कि उत्तर प्रदेश के संभल से एक और चौका देने वाली घटना सामने आई है… मामला उत्तर प्रदेश के संबल जिले का है। जहां गोपाल मिश्रा और नैना शर्मा की शादी लगभग 7 साल पहले हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। बड़ा बेटा चिराग 4 साल और छोटा बेटा कृष्णा डेढ़ साल का है। शादी के बाद भी नैना शर्मा का अवैध संबंध आशीष मिश्रा के साथ था। नैना ने अपने पति और बच्चों को रास्ते से हटाकर प्रेमी आशीष मिश्रा के साथ नए जीवन की शुरुआत करने की चाहत में अपने ही परिवार की दुश्मन बन बैठी और नतीजा उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

पहले जहर दिया फिर चाकू से हमला

नैना ने 2-3 जुलाई की रात अपने पति और दोनों बच्चों को दूध में जहर देकर मारने की कोशिश की। मगर पति गोपाल मिश्रा को शक हो गया और उसने अपने आप को और अपने दोनों बच्चों को बचा लिया। इसके बाद जब गोपाल मिश्रा सो रहा था तब नैना ने उसका मुंह तकिए से दबाया और प्रेमी आशीष ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमलें के समय भी गोपाल मिश्रा कैसे-जैसे बच निकलने में कामयाब हुआ और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामलें पर कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को सम्भल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।