एप्पल द्वारा हालही में New Apple Macbook Pro 14 Inch मॉडल के रूप में एक आकर्षक और बेहतरीन प्रदर्शन वाला डिवाइस बाजार में लॉन्च किया था। यह मॉडल खासकर उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प बनता है। जो ज्यादा परफॉर्मेंस, बेहतरीन डिस्प्ले और ज्यादा बैटरी बैकअप वाले डिवाइस की तलाश में है। एप्पल के इस मैकबुक की कीमत भी हाई-फाई है। ऐसे में हर कोई इसे खरीदने से पहले अच्छे से सोच विचार जरूर करता है। आईए जानते हैं एप्पल मैकबुक प्रो 14 इंच मॉडल कैसा है? और इसमें क्या खास फीचर्स मिलेंगे? साथ ही जानेंगे कि यह हमें खरीदना चाहिए या नहीं।
New Apple MacBook Pro 14 Inch Design And Build Quality कैसी है?
एप्पल मैकबुक प्रो 14 इंच स्टाइलिश और प्रीमियम डिजाइन में तैयार किया गया डिवाइस है। जिसकी बॉडी मेटल की बनी है। यह मजबूत और टिकाऊ लुक के साथ ग्राहकों का ध्यान खींचता है। जिसमें कुल 1.6 किलोग्राम वजन है। पोर्टेबल डिवाइस और वजन में हल्का होने के चलते यह यात्रा के दौरान भी लाया ले जाया जा सकता है। कंपनी द्वारा इसमें एक से अधिक पोर्ट्स जोड़े गए हैं। जिनमें SD कार्ड स्लॉट, HDMI (8K वीडियो रिजोल्यूशन) पोर्ट्स भी शामिल हैं। M4 प्रो और M4 मैक्स और मैक बुक प्रो में थंडरबोल्ड 5 पोर्ट्स दिए गए है. यानि ग्राहकों को 120 Gb/s से भी दो गुना ज्यादा की डाटा ट्रांसफर स्पीड मिलने वाली है. यह इसमें हैडफ़ोन जैक, ब्लूटूथ 5.3 और Wifi-Fi 6 का कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलने वाला है. डिवाइस विशेष रूप से प्रोफेशनल कामकाजों (पेशेवरों) के लिए उपयोगी होगा। जिन्हें अलग-अलग कनेक्टिविटी की जरूरत होती है।
डिस्प्ले और विजुअल क्वालिटी कैसी है
14 इंच मैकबुक प्रो का लिक्विड रेटीना XDR डिस्प्ले काफी बेहतरीन अनुभव देती है। खासकर गेमिंग के दौरान 14 इंच की डिस्प्ले में बेहतर विजुअल मिलता है। इसमें नैनो-टेक्सचर डिस्प्ले टेक्नोलॉजी भी इस्तेमाल की गई है। डिस्प्ले 120Hz प्रमोशन रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। जो काफी स्मूद और रेस्पॉन्सिव है। खासकर गेमिंग, स्क्रोलिंग और HDR कंटेंट देखते समय इसमें शानदार अनुभव मिलता है। यह 1000 निट्स तक SDR और 1600 निट्स की अधिकतम ब्रिटनेस तक HDR सामग्री प्रदर्शित कर सकता है. यह डिवाइस क्रिएटिव प्रोफेशनल लिए एक शानदार विकल्प बनता है.
मैकबुक के सभी मॉडल में 1080P का शानदार कैमरा दिया गया है। साथ ही शानदार ऑडियो क्वालिटी के लिए 6 स्पीकर मिलते हैं।
दमदार प्रोसेसर के साथ बेहतरीन प्रदर्शन
एप्पल का यह मैकबुक दो मॉडल में लॉन्च किया गया है। जिसमें M4, M4 प्रो और M4 मैक्स चिपसेट के तीन विकल्प मिलते हैं। कंपनी की ओर से किया जा रहे दावे के मुताबिक कोर i7 के 13 इंच मैकबुक प्रो चिपसेट की तुलना में यह मॉडल करीब 1.8 गुना ज्यादा बेहतर है।
बैटरी बैकअप और चार्जिंग क्षमता
मैकबुक प्रो 14 इंच में तगड़ा बैटरी बैकअप मिलता है। यह मैकबुक सामान्य इस्तेमाल के लिए 20 घंटे से 22 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है। इसमें फास्ट मैगसेफ चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। जिससे यह डिवाइस केवल 30 मिनट में ही 50% तक चार्ज हो जाता है।
एप्पल इंटेलिजेंस सपोर्ट
यह एप्पल के सॉफ्टवेयर में एक बड़ा बदलाव आया है। यह मैकबुक एप्पल इंटेलिजेंस फीचर से लैस है। जो ग्राहकों को सबसे खास फीचर के रूप में मिल रहा है। एप्पल इंटेलिजेंस सिलिकॉन और न्यूरल इंजन के आधार पर काम करता है ताकि यूजर्स को बेहतर और कस्टमाइज्ड यूजर एक्सपीरियंस मिल सके।
इसमें राइटिंग टूल्स, रि-राइटिंग, प्रूफ़रीडिंग, समरी और अन्य कई फीचर्स मिलेंगे। यूजर अपने पूरे दिन के कामकाज को आसानी से ट्रैक कर सकेंगे।
कीमत कितनी है?
एप्पल मैकबुक प्रो 14 इंच 10 CPU कोर, 10 GPU कोर, 16 जीबी रैम और 512 GB SSD स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,69,900 से शुरू होती है। जबकि 1TB SSD स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,89,900 और 24GB रैम / 1TB SSD स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,09,900 रुपए तय की गई है।
एप्पल मैकबुक प्रो 14 इंच फाइनल रिव्यू
यह डिवाइस काफी शानदार प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी में तैयार किया गया है। जिसकी परफॉर्मेंस भी काफी बेहतर है। 14 इंच डिस्पले साइज के चलते यह शानदार यूजर एक्सपीरियंस का वादा करता है। बैटरी बैकअप को लेकर भी ग्राहकों को कोई शिकायत नहीं रहने वाली। यह 20 से 22 घंटे तक का आराम से ब्रेकअप देगा। यानी इसकी डिजाइन, परफॉर्मेंस, सॉफ्टवेयर, बैटरी बैकअप और साउंड क्वालिटी को लेकर शायद ही ग्राहकों को कोई कमी महसूस हो। मगर एक चीज जिसको लेकर ग्राहक थोड़ा संकोच कर सकते हैं। वह है इसकी कीमत। हालांकि यह डिवाइस वैल्यू फॉर मनी है। मगर फिर भी यह थोड़ा ज्यादा महंगा लगता है।