NPS Vatsalya Scheme: सिर्फ 1000 रूपये सालाना निवेश करके, करें बच्चों का भविष्य सुरक्षित

By: khabardaari.com

On: Tuesday, September 17, 2024 4:19 PM

NPS Vatsalya Scheme
Google News
Follow Us

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 में NPS Vatsalya Scheme की घोषणा की थी. जिसके द्धारा बच्चों के भविष्य को फाइनेंशली सुरक्षित किया जा सकता है। बता दे, 18 सितंबर 2024 को वित्त मंत्री एनपीएस वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Scheme 2024) की शुरुआत करने जा रही है। जिसमें स्कूल के बच्चों को भी शामिल होने का मौका मिल रहा है। साथ ही योजना को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च किया जाएगा। आईए जानते हैं एनपीएस वात्सल्य योजना क्या है? और इसका आप किस प्रकार से लाभ उठा सकते हैं।

NPS Vatsalya Scheme 2024

18 सितंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा एनपीएस वात्सल्य योजना लॉन्च की जाएगी। जिसका मुख्य उद्देश्य भारतीय बच्चों के भविष्य की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करना है। यह एक प्रकार की निवेश स्कीम है। जिसके लिए केंद्र सरकार ने भी बजट का ऐलान किया हुआ है। योजना के प्रचार प्रसार के लिए एक किताब भी जारी की जायेगी। जिसमें योजना की संपूर्ण जानकारी विस्तार से लिखीं होगी। साथ ही देश के लगभग 75 अलग-अलग जगह पर योजना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जो सीधे तौर पर दिल्ली में आयोजित किये जाने वाले मुख्य कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़े जाएंगे।

NPS Vatsalya Scheme में कितने पैसे से निवेश शुरू कर सकते है?

एनपीएस वात्सल्य योजना के इस्तेमाल से माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य के लिए निवेश कर सकते हैं। जिसके लिए उन्हें RPAN मेंबरशिप दी जाएगी। बता दे, इस योजना में सालाना 1,000 रुपए के निवेश से शुरू कर सकते हैं। जिनपर कंपाउंडिंग यानी चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से रिटर्न दिया जाएगा। जिसके चलते कम निवेश में भी लंबे समय के बाद अच्छा रिटर्न मिलता है।

NPS Vatsalya Scheme का लॉक-इन पीरियड कितना है?

एनपीएस वात्सल्य स्कीम 2024 का लॉक इन पीरियड लगभग 3 साल का रहने वाला है। इसके बाद बच्चों की आगे की शिक्षा, गंभीर बीमारी, दुर्घटना या विकलांगता की स्थिति में जमा राशि का 25% निकाला जा सकता है। मगर यह भी अधिकतम तीन बार ही निकाल सकते हैं।

सरकारी और प्राइवेट सेक्टर दोनों ही कर्मचारियों के लिए

बता दे, एनपीएस वात्सल्य स्कीम 2024 सरकारी और गैर-सरकारी दोनों ही सेक्टर के कर्मचारियों पर लागू की जायेगी। जिसमें वह अपने वेतन का 10% से बढाकर 14% कटौती का प्रस्ताव स्वीकार कर सकते हैं. जो उनके बच्चों के भविष्य के लिए निवेश की जाएगी।

एनपीएस वात्सल्य योजना के फायदे

  • यह योजना माता पिता द्वारा अपने बच्चों को भविष्य में वित्तीय सहायता प्रदान करने का एक कामगार तरीका होगा. जब तक की बच्चे स्वयं कमाने और निवेश करने लायक नहीं हो जाते तब तक इस योजना के निवेश का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • कम उम्र में ही उनके लिए निवेश शुरू कर दिया जाता है। जिसपर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। जो कम राशि पर भी लंबे समय में शानदार मुनाफा देगा। 
  • बच्चों में निवेश और बचत की सोच विकसित होगी। जो उन्हें चक्रवृद्धि ब्याज अथवा लंबी अवधि के निवेश के महत्व से अवगत करायेगा।
  • बच्चों की उम्र 18 साल होने पर खाते को आसानी से नॉर्मल एनपीएस खाते में बदल करके आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है। जो एक बड़ी सुविधा होगी।
  • भविष्य में सरकार इस योजना के माध्यम से किये गए निवेश पर टैक्स में छुट दे सकती है।

एनपीएस वात्सल्य योजना में निवेश करें या नहीं

इस योजना के माध्यम से अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं। वह नियमित रूप से कम पूंजी निवेश करके भविष्य में एक-एक बड़ा रिटर्न हासिल कर सकते हैं। जो उनके बच्चों के बेहतर भविष्य में बड़ा रोल निभाएगा। अगर आपको लगता है, कि भविष्य में वित्तीय दिक्कतें आ सकती है। और आप अन्य किसी योजना या फंड में निवेश नहीं कर रहे हैं, तो आपको इस योजना में निश्चित रूप से निवेश करना चाहिए।

Leave a Comment