OnePlus Open Apex Edition बड़ी स्क्रीन और AI फीचर्स के साथ होगा लॉन्च

वनप्लस मोबाईल निर्माता कंपनी ने अपने आगामी मोबाईल OnePlus Open Apex Edition 7 को बाजार में पेश करने की घोषणा कर दी है। जो कि अपने पुराने मोबाइल की अगली जनरेशन होगा। यह मोबाइल नए डिज़ाइन और आधुनिक फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। जो एनहांस स्टोरेज क्षमता के साथ-साथ कई एआई फीचर्स के साथ तैयार किया गया है। यह मोबाइल खासकर क्रिएटर्स के लिए एक शानदार विकल्प बनेगा। जो बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी बैकअप की पेशकश करता है। आईए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

OnePlus Open Apex Edition स्मार्टफोन

मोबाइल OnePlus Open Apex Edition 7
लांच डेट 7 अगस्त 2024 
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 
डिस्प्ले  7.82”
रैम/स्टोरेज 16जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज
कैमरा 48 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा, 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा 
बैटरी 4805mAh
चार्जर 67W

ताजा खबरों के मुताबिकी यह मोबाइल 7 अगस्त को बाजार में पेश किया जाएगा। जो 12 अगस्त तक बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 प्रोसेसर और 13.2 एंड्रॉयड बेस Oxygen OS दिया गया है। यह एक फोल्डेबल ऑप्टिमाइज्ड स्मार्टफोन है।

OnePlus Open Apex Edition डिस्पले

यह मोबाइल 7.82 इंच 2K फ्लेक्सी फ्लूइड AMOLED LPTO 3.0 स्क्रीन के साथ तैयार किया गया है। जो लगभग 120Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती हैं। साथ ही 2,800 निट्स पीक ब्राइटनैस की सुविधा देती है। जो यूजर एक्सपीरियंस बढ़ाने में कामगार है। 

वनप्लस Open Apex Edition फीचर्स

OnePlus Open Apex Edition कई एआई पॉवर्ड फीचर्स से लैस है। इसमें फोटो एडिटिंग के लिए स्पेशली एआई टेक्नोलॉजी इंटीग्रेटेड की गई है। जो फोटो के बैकग्राउंड में मौजूद किसी भी ऑब्जेक्ट को सिंगल क्लिक में रिमूव करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित इन्नोवेटिव सुरक्षा फीचर भी देखने को मिलेंगे। कंपनी द्वारा मोबाइल में 3 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड देने में सहमति जताई है।

यह मोबाइल 48 मेगापिक्सल (LYT-T808) में मुख्य कैमरा, 3X ऑप्टिकल जूम क्षमता के साथ 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा, और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लैंस के साथ तैयार किया गया हैं। इसके अलावा मोबाईल में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी फ्रंट कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेकेंडरी फ्रंट कैमरा दिखने को मिलेगा। यह मोबाइल 16जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ एक विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा।

वनप्लस Open Apex Edition स्मार्टफोन प्राइस

कंपनी का रेगुलर मोबाइल वनप्लस ओपन फिलहाल 1 लाख 19 हज़ार रुपए में मिल रहा है। जो पिछले साल अक्टूबर 2023 में लगभग 1 लाख 40 हज़ार में लॉन्च किया गया था। खबरों के मुताबिक वनप्लस Open Apex एडिशन स्मार्टफोन की कीमत भी इसी के आसपास रहने वाली है। जिसे भारत के साथ-साथ अमेरिका और यूरोप में भी लॉन्च किया जा सकता है।

बैटरी बैकअप और चार्जर

यह मोबाइल लगभग 4,805mAh क्षमता की बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। जो लंबे समय तक की बैटरी बैकअप देने की पेशकश करता है। इसे 67W के सुपर VOOC चार्जर से चार्ज करने पर लगभग 32 मिनटों में ही 0 से 100% तक चार्ज हो जाता हैं।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment