Oppo A3 Pro launch : पॉपुलर स्मार्टफोन कम्पनी ओप्पो के स्मार्टफोन काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं. इसका मेन कारण किफायती होने के साथ-साथ काफी अच्छी परफॉमेंस प्रदान करना है. मार्केट में कम्पनी के 8 हजार रूपये से लेकर डेढ़ लाख रूपये तक के मोबाइल उपलब्ध हैं. हालही में कम्पनी ने अपना एक और शानदार स्मार्टफोन लांच कर दिया है।
Oppo A3 Pro launched in India
Oppo ने अपने किफायती स्मार्टफोन्स का पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए एक और शानदार मोबाइल मार्केट में लांच किया है. जिसका नाम Oppo A3 Pro है. इसे सबसे पहले चीन में अप्रैल महीने में लांच किया गया था. जो अब भारत में लांच हो चुका है. इसे भारत में 21 जून 2024 को लांच किया गया था. यह मोबाइल बैटरी बैकअप से लेकर कैमरा क्वालिटी सभी मापदंडो में शानदार है. आइये इसके फीचर्स के बारे में जानते है.
Oppo A3 Pro Features
ओप्पो ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में कई शानदार धांसू फीचर्स दिए है. जिनमें AI LinkBoost और AI Eraser काफी सुर्खियों में है. AI LinkBoost फीचर नेटवर्क स्टेबिलिटी में मददगार है. जबकि AI Eraser फीचर की मदद से किसी भी फोटो से किसी भी ऑब्जेक्ट को रिमूव कर सकते हैं. यह मोबाइल Android OS 14 पर चलता है।
इस मोबाइल में एक सबसे खास फीचर ऐड किया गया है. जो मोबाइल को अन्य स्मार्टफोन्स से काफी अलग बनाता है. इसमें Splash Touch Feature दिया गया है. जो यूजर के भीगे (गीले) हाथ होने पर भी टच को सटीकता के साथ काम करने में मदद करता है. यानि गीले हांथों से भी इस मोबाइल का बिना किसी समस्या के इस्तेमाल कर सकते है।
प्रोसेसर
Oppo A3 Pro Smartphone में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G प्रोसेसर सेटअप लगाया गया है. जो काफी बढ़िया परफॉमेंस के लिए जाना जाता है. यह मोबाइल ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14 के साथ तैयार किया गया है. बता दे Upcoming Smartphone Vivo T3 Lite 5G में भी यही प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
Oppo A3 Pro Display
मोबाइल में 6.67 इंच स्क्रीन लगाई गई है. जो 120Hz रिफ्रेश रेट (टच रिस्पॉन्स रेट 180 हर्ट्ज़) के साथ 1 हज़ार निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। मोबाइल की बड़ी स्क्रीन गेम खेलते और वीडियो देखते समय काफी बेहतर अनुभव देती है।
Camera Quality
मोबाइल एक किफायती बजट रेंज में उपलब्ध कराया गया है. जो इस कीमत में मिलने वाले दूसरे मोबाइल्स की तुलना में काफी शानदार कैमरा क्वालिटी की पेशकश करता है. मोबाइल में 50MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. और सेल्फी या वीडियो कालिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है. इसके इस्तेमाल से यूजर शानदार फोटो और वीडियो शूट कर सकते है।
बैटरी क्षमता
आजकल कस्टमर मोबाइल की सिर्फ कैमरा क्वालिटी या डिज़ाइन ही नहीं देखते। वो मोबाइल खरीदने से पहले उससे जुडी पूरी जानकारी चाहते है. ताकि वो अपने लिए एक शानदार मोबाइल का चुनाव कर सके. कस्टमर मोबाइल की बैटरी क्षमता को काफी महत्वपूर्ण मानते है. इसको ध्यान में रखते हुए कम्पनी ने इस मोबाइल में 5100mAh बैटरी लगाई है. जो लगभग 15 घंटे का बैकअप देती है.
यह मोबाइल 45W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग सपोर्टेड है. जो IP54 रेटिंग (स्प्लैश रेजिस्टेंस और डस्ट) के साथ आता है. इसमें आपको SGS मिलिट्री स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 186 ग्राम वजन है. जो काफी हल्का और अच्छी पकड़ में आता है।
Oppo A3 Pro Price In India
जैसा की बताया की Oppo का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन काफी सस्ते में लांच किया गया है. जिसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरियंट की कीमत मात्र 17,999 रूपये है. जबकि 8GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रूपये है. यह मोबाइल ओप्पो इंडिया स्टोर, फ्लिपकार्ट और अमेज़न और कुछ ऑफलाइन स्टोर पर भी मिल जायेगा।
क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा डिस्काउंट
कम्पनी द्वारा HDFC, IDFC First Bank, SBI और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से मोबाइल का भुगतान करने पर 10% का तुरंत डिस्काउंट दिया जायेगा। इसे आलावा मोबाइल को EMI पर लेने पर जीरो डाउन पेमेंट और नो कॉस्ट EMI की भी सुविधा उपलब्ध है.
20 हज़ार से कम प्राइस में दूसरे मोबाइल
Oppo A3 Pro के समान ही बाजार में कई दूसरे स्मार्टफोन मौजूद है. जिनमें VIVO T2X, ओप्पो ए15एस, Xiaomi Redmi Note 13, realme 12 Plus और OnePlus Nord CE 3 Lite 5G जैसे कई मोबाइल्स शामिल है. जो परफॉमेंस के मामले में ओप्पो ए3 प्रो से मुकाबला करेंगे।
निष्कर्ष : इस गैजेट्स से जुड़े लेख में हमने हालही में Launch Oppo A3 Pro स्मार्टफोन की जानकारी दी है. जिमसे मोबाइल की कीमत, फीचेर्स, बैटरी और कैमरा क्वालिटी के साथ-साथ अन्य कई पैरामीटर्स को कवर किया है. इसका उद्देश्य सिर्फ जानकारी पहुँचना है. जिसमे किसी भी प्रकार का प्रमोशन नहीं किया जा रहा है. इसका सोर्स ऑफिसियल साइट है. लेख में कोई गड़बड़ी मिलती है, तो आप हमे सूचित करे. या ऑफिसियल साइट विजिट करे।