Oppo ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Oppo F29 5G Series की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। यह सीरीज 20 मार्च 2025 को लॉन्च की जाएगी। जिसमें Oppo F29 5G और Oppo F29 Pro 5G दो स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। जो अपने आकर्षक डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और एडवांस फीचर्स के चलते ग्राहकों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।
Oppo F29 5G Series Design
Oppo F29 5G और Oppo F29 Pro 5G का डिजाइन काफी प्रीमियम और स्टाइलिश है। Oppo F29 5G को ग्लास बैक पैनल के साथ पेश किया गया है, जो इसे शानदार लुक देता है। इसमें पतले बेज़ल्स और पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन देखने को मिलेगा, जो स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो को बढ़ाकर बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है।
वहीं Oppo F29 Pro 5G में मेटल फ्रेम के साथ रियर पैनल पर मैट फिनिश दी गई है। ये डिवाइस तीन आकर्षक कलर विकल्प सनराइज गोल्ड, मिडनाइट ब्लैक और सिल्वर में पेश किये जायेंगे।
Oppo F29 5G Smartphone Features
- डिस्प्ले: OPPO F29 5G Smartphone में 6.7 इंच की क्वॉड कवर्ड AMOLED डिस्प्ले इस्तेमाल की गई है। जो 120Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
- प्रोसेसर: मोबाइल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 3 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। जो गेमिंग और मल्टी टास्किंग के लिए शानदार परफॉर्मेंस देता है।
- बैटरी और चार्जर: OPPO F29 5G में 6500 mAh क्षमता की बैटरी मिलने वाली है। जो लंबे समय तक बैकअप देगी। इसे चार्ज करने के लिए 67W का SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। जिससे मोबाइल 30 मिनट में ही 0 से 70% तक चार्ज हो सकता है।
- इसमें 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज विकल्प मिलेंगे।
Oppo F29 Pro 5G Smartphone Features
- सीरीज के प्रो मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 SoC चिपसेट प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है।
- इसके अलावा इसमें भी बेस वेरिएंट की तरह 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलेगी।
- मोबाइल में 8GB रैम 128 जीबी स्टोरेज और 8GB रैम 256 स्टोरेज के दो विकल्प उपलब्ध होंगे।
- प्रो मॉडल में 6000 mAh क्षमता की बैटरी और 80W का SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा।
- सीरीज के दोनों मोबाइल्स को धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिलेगी।
कैमरा क्वालिटी जीत लेगी दिल
सीरीज के दोनों स्मार्टफोन कैमरा क्वालिटी के मामले में ग्राहकों का दिल जीत लेंगे। प्रो वेरिएंट में 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा मिलने वाला है। जबकि 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। दोनों मोबाइल पानी के अंदर भी बेहतरीन क्वालिटी की फोटोस क्लिक करने की क्षमता के साथ तैयार किए गए हैं। जो विशेष रूप से एडवेंचर और स्विमिंग का शौक रखने वाले लोगों के लिए जबरदस्त विकल्प बनेंगे।
कितनी है कीमत
फिलहाल दोनों ही स्मार्टफोन की कीमतों को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। मगर खबरें है कि यह मोबाइल 250,00 से कम कीमत में लॉन्च किए जाएंगे। यह कीमत इन्हें मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में खास जगह दिलायेगी।