Oppo Reno 13 5G Details: AI फीचर्स का भंडार है ये मोबाइल, पानी के अंदर भी कर सकते है फोटोग्राफी, जानें खूबियाँ और कीमत

By: महेश चौधरी

Last Update: January 11, 2025 1:03 PM

Oppo Reno 13 5G Details
Join
Follow Us

Oppo Reno 13 5G Details: ओप्पो रेनो 13 सीरीज भारत में लॉन्च कर दी गई है। जिसमें दो स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 13 और ओप्पो रेनो 13 प्रो 5G स्मार्टफोन लॉन्च किये गए हैं। ओप्पो की इस सीरीज की खास बात यह है कि इसमें एआई फीचर्स की भरमार देखने को मिलेगी। इसके अलावा मोबाइल को लेकर कंपनी द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह मोबाइल पानी के अंदर भी काफी बेहतरीन क्वालिटी के साथ फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। आइये इनकी कीमतों और फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं।

ओप्पो रेनो 13 सीरीज (Oppo Reno 13 5G Details)

ओप्पो रेनो 13 सीरीज 11 जनवरी 2025 को भारत में लॉन्च कर दी गई है। सीरीज के दोनों मोबाइल ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से आर्डर कर सकते हैं।

ओप्पो रेनो 13 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 आधारित कलरओस पर संचालित होंगे। स्टैंडर्ड मॉडल में 6.59 इंच की AMOLED डिस्प्ले लगाई गई है। जबकि प्रो मॉडल में 6.8 इंच की 1.5K डिस्प्ले देखने को मिलेगी। दोनों स्मार्टफोन 120Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं।

AI फीचर्स की तगड़ी भरमार

कंपनी ने दोनों ही स्मार्टफोन में जबरदस्त एआई फीचर्स दिए हैं। जिनको लेकर ग्राहकों में भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है. नई सीरीज में AI फीचर्स के तौर पर एआई रिफ्लेक्शन रिमूवर, एआई हाइपर बूस्ट, एआई अनब्लर, एआई क्लैरिटी एन्हांसर जैसे कई खास AI फीचर्स दिए गए है। 

Oppo Reno 13 5G Features Specifications

सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट प्रोसेसर लगाया गया है। जो मल्टी टास्किंग और भारी भरकम गेमिंग के दौरान भी स्मूथली परफॉर्म करेगा।

वही कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा सेंसर लगाया गया है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

यह मोबाइल 5600 mAh क्षमता की दमदार बैटरी और 80W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग डेढ़ दिनों का ऑन-स्क्रीन बैकअप देगा। मोबाइल के 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 है। 

Oppo Reno 13 Pro 5G Details

सीरीज के प्रो मॉडल में भी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। जबकि कैमरा सेटअप के तौर पर OIS सपोर्ट के साथ 50MP का सोनी IMX890 मेन कैमरा (3.5x ऑप्टिकल जूम) + 50 मेगापिक्सेल का JN5 टेलीफोटो सेंसर के साथ 8MP का OV08D सेंसर लगाया गया है. दोनों मोबाइल ट्रिपल IP रेटिंग सपोर्ट  (IP66+IP68+IP69) के साथ पेश किये गए है. यानि मोबाइल से पानी में भी फोटो/वीडियो शूट कर सकते है.

Oppo Reno 13 Pro में 8500 mAh क्षमता की दमदार बैटरी और 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा। जिसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपए है।

Leave a Comment