OPPO Reno 13 की लांच डेट से उठा पर्दा, AI फीचर्स के मामले में देगा एप्पल को टक्कर, यहाँ देखें सभी AI फीचर्स

ओप्पो स्मार्टफोन ब्रांड द्वारा 9 जनवरी 2025 को ओप्पो रेनो 13 सीरीज लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। जिसमें दो स्मार्टफोन OPPO Reno 13 and OPPO Reno 13 Pro लॉन्च किए जाएंगे। बदलते ट्रेंड के साथ यह मोबाइल खास तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ तैयार किये गए हैं। जो दमदार प्रोसेसर और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी की पेशकश करेंगे। आइये इनके फीचर्स के बारे में जानकारी लेते हैं।

OPPO Reno 13 Series 

ओप्पो रेनो 13 सीरीज चीन में लॉन्च हो चुकी है। जो ग्राहकों को खूब पसंद आई है। अब इसे भारत में भी लॉन्च किया जा रहा है। सीरीज के दोनों मॉडल एंड्रॉयड 14 आधारित Color OS 14 पर संचालित होते हैं। जिनमें 3.35 मेगाहर्ट्ज ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। जो ओप्पो के Signal Boost X1 चिप के साथ मोबाइल की परफॉमेंस को बूस्ट देगा।

Oppo Reno 13 Mobile Features 

ओप्पो रेनो 13 5G स्मार्टफोन में 6.59 इंच की डिस्प्ले दी गई है। जो 2760 X 1256 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है। मोबाइल में 50 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। मोबाइल में 5600 mAh क्षमता की बैटरी लगाई गई है। जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 20 से 22 घंटे का ऑन स्क्रीन बैटरी बैकअप देगी।

Oppo Reno 13 Pro Features 

ओप्पो रेनो 13 प्रो वेरिएंट में 6.83 इंच की डिस्प्ले लगाई गई है। जो 2800 X 1272 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है। मोबाइल में 50MP + 8MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। साथ ही सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा लगाया गया है। दोनों ही मोबाइल की कैमरा क्षमता बेहतर करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है।

मोबाइल में 5800 mAh क्षमता का बैटरी पैक लगाया गया है। जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 25 घंटे का बैटरी बैकअप देगा।

AI फीचर्स देंगे एप्पल को टक्कर 

यह मोबाइल ढेरों AI फीचर्स से लैस होंगे। जिसमें एआई लाइव फोटो, एआई क्लेरिटी एनहांसर, एआई क्लेरिटी सुइट, और एआई अनब्लर जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें ग्रुप फोटो एआई फीचर भी दिया जाएगा। जो फोटो में मौजूद अधिकतम 10 चेहरों को डिटेक्ट करके उनकी क्वालिटी एक साथ बेहतर कर सकता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment