चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने नए साल के मौके पर अपनी OPPO Reno 13 सीरीज लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। 23 दिसंबर को कंपनी ने इस आगामी सीरीज के डिजाइन, फीचर्स और अन्य खास जानकारी साझा की है। OPPO Reno 13 Series में दो मोबाइल OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro देखने को मिलेंगे। आइये इनकी खूबियों और डिजाइन के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
OPPO Reno 13 Series Launch Date in India
ओप्पो रेनो 13 सीरीज को जनवरी 2025 में आधिकारिक रूप से लांच किया जाएगा। जिसकी सटीक डेट फिलहाल सामने नहीं आई है। मगर कंपनी ने इस आगामी सीरीज की डिटेल्स उजागर कर दी है। जिसमें मोबाइल के मॉडल, कलर, वेरिएंट, सिक्योरिटी रेटिंग और वजन सहित कई खास जानकारी साझा की गई है।
ओप्पो रेनो 13 सीरीज डिजाइन और कलर विकल्प
सीरीज के बेस वेरिएंट ओप्पो रेनो 13 में आइवरी व्हाइट और चमकदार नीले रंग जबकि रेनो 13 प्रो वेरिएंट में मिस्ट लैवेंडर और ग्रेफाइट ग्रे कलर का विकल्प मिलेगा। कंपनी ने दोनों ही वेरिएंट के रंगों को शानदार एर्गोनॉमिक डिज़ाइन और टिकाऊपन का प्रतीक बताया है। जो कंपनी के गुणवत्ता और बेहतरीन कारीगरी का नमूना है l
सीरीज के दोनों मोबाइल की मैट और ग्लॉसी के मिश्रण के साथ फिनिशिंग की गई हैं। जिससे मोबाइल को अलग-अलग एंगल से देखने पर रंग बदलता हुआ नजर आएगा।
बिल्ड क्वालिटी कैसी है
ओप्पो रेनो 13 सीरीज स्कल्पटेड ग्लास बैक, एल्युमिनियम फ्रेम, डिस्प्ले के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की सुरक्षा मिलने वाली है। कंपनी ने दावा किया है कि स्मार्टफोंस में डिस्प्ले और इंटरनल कॉम्पोनेंट्स के लिए ड्रॉ प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
इसे सीरीज के दोनों मोबाइल पानी और धूल से पूरी तरह सुरक्षित होंगे। जिसमें IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के 3 विकल्प मिलने वाले हैं। यह नई सीरीज रेनो 12 सीरीज को आगे बढ़ने का काम करेगी। जिसे बाजार में खूब पसंद किया गया है।
कितनी होगी कीमत
कंपनी की ओर से फिलहाल ओप्पो रेनो 13 सीरीज की कीमतों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। मगर 91 मोबाइल्स के मुताबिक ओप्पो रेनो 13 मोबाइल 31,400 रुपए और रेनो 13 प्रो मोबाइल 44,190 रुपए की कीमत में लॉन्च किया जाएगा।