Pahalgam Attack UNSC Report: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की ओर से 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर रिपोर्ट जारी की है. जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट में साफ कर दिया है की यह सुनियोजित आतंकी हमला लश्कर ए तैयबा आतंकी ग्रुप की मदद से ही अंजाम दिया गया है, उसके सहयोग के बिना यह हमला संभव नहीं था. कुछ इसी तरह के मिलते जुलते दावे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा भी किये गए थे, जिन पर अब मोहर लग चुकी है. चलिए जानतें है UNSC की रिपोर्ट में क्या कहा गया है।
पहलगाम आतंकी हमले पर यूएनएससी की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा (Pahalgam Attack UNSC Report)
UNSC (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद) की रिपोर्ट में कहा गया है कि पहलगाम आतंकी हमले के पीछे लश्कर ए तैयबा आतंकी संगठन की अहम भूमिका थी। रिपोर्ट में साफ तौर पर लिखा गया है कि बिना लश्कर ए तैयबा की मदद के इस हमलें को अंजाम देना संभव नहीं था। रिपोर्ट में आगे लिखा गया है TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी दो बार ली थी और हमले की जगह की तस्वीर भी पोस्ट की थी। TRF लश्कर ए तैयबा का ही मुखौटा संगठन है। जो अक्सर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है। इस रिपोर्ट में भारत के उन्हें दावों की भी पुष्टि की गई है, जिसमें कहा गया था कि इस हमले के पीछे सीमा पार से संचालित आतंकी नेटवर्क का हाथ हो सकता है।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पहले किया था दावा
22 अप्रैल को यह आतंकी हमला होने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने आशंका जताई थी कि इस हमले के पीछे लश्कर ए तैयबा और TRF जैसे आतंकी संगठनों का ही हाथ है। हालांकि उस वक्त कोई ठोस सबूत नहीं था। मगर धीरे-धीरे यह खुलासा हो गया है। जिस पर अब यूएनएससी की रिपोर्ट ने भी मोहर लगा दी है। इस रिपोर्ट के आने से न सिर्फ भारत को बल मिला है, बल्कि वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान पर भी दबाव बढ़ सकता है।
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में यह हमला हुआ था। जिसमें चार आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की। जिसमें 27 बेगुनाहों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा और ऑपरेशन सिंदूर जैसी बड़ी कार्यवाही हुई।