पवन सिंह लगातार कई फिल्मों से भोजपुरी सिनेमा में तड़का लगा रहे हैं। अब उनकी एक और बिग बजट भोजपुरी फिल्म शाहाबाद का ऐलान हो चुका है। फिल्म की एक दिन की शूटिंग (मुहूर्त शूटिंग) की गई है। जिसके साथ ही फिल्म के कलाकारों और फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारी सामने आ चुकी है। शाहाबाद पवन सिंह के सिनेमा करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगी। जो मनोरंजन के साथ-साथ समाज के लिए प्रेरणा का भी स्रोत बनेगी। आइए जानते हैं पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म शाहाबाद कब तक रिलीज होगी? और साथ ही जानेंगे फिल्म की स्टार कास्ट और फिल्म से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।
पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म शाहाबाद की शूटिंग शुरू
पवन सिंह ने अपनी आगामी फिल्म शाहाबाद की लखनऊ में 1 दिन की शूटिंग करके शुभारंभ किया है। शूटिंग मुहूर्त के दौरान फिल्म की स्टार कास्ट और फिल्म की हीरोइन भी मौजूद रही। पवन सिंह ने फिल्म शूटिंग इक्रूमेंट को तिलक लगाकर हनुमान मंदिर में पूजा की। पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें पवन सिंह और फिल्म की हीरोइन ने एक क्लिपबोर्ड पकड़ा है। जिससे फिल्म के टाइटल की पुष्टि होती है।
भोजपुरी फिल्म शाहाबाद स्टार कास्ट
भोजपुरी फिल्म शाहाबाद को यशी फिल्म्स अभय सिन्हा द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। जिसे मां अंबा फिल्म्स एवं रेनू विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार किया जाएगा। फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल और पवन सिंह है। यह फिल्म प्रेमांशु सिंह के डायरेक्शन में तैयार की जाएगी।
वही फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में पवन सिंह के साथ हीरोइन की मुख्य भूमिका के तौर पर नीलम गिरी नजर आने वाली है। इनके अलावा रितेश पांडे, शिव कुमार, बिक्कू सहित कई दिग्गज भोजपुरी कलाकार सहायक भूमिका में नजर आएंगे।
भोजपुरी फिल्म शाहाबाद की कहानी क्या है ?
पवन सिंह की आगामी फिल्म शाहाबाद की कहानी काफी दिलचस्प रहने वाली है। जो मनोरंजन के साथ-साथ समाज और देश के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। यह फिल्म पारिवारिक और सामाजिक मुद्दों को केंद्र में रखकर तैयार की जा रही है। जिसमें बालू माफिया के अनसुने किस्से और सामाजिक स्थिति को पर्दे पर दिखाने का काम किया जाएगा। पवन सिंह ने शाहाबाद फिल्म को लेकर उत्साह व्यक्त किया है।
पवन सिंह कहते हैं कि “शाहाबाद फिल्म मेरे दिल के काफी करीब है। जो न सिर्फ मनोरंजन का बल्कि समाज के लिए महत्वपूर्ण संदेश का जरिया भी बनेगी। हम हमारी टीम के साथ मिलकर फिल्म को खास बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म जरूर पसंद आएगी। जिसे परिवार के साथ बैठकर देख सकेंगे।”
भोजपुरी फिल्म शाहाबाद कब रिलीज होगी
फिलहाल शाहाबाद फिल्म की केवल एक दिन की शूटिंग (मुहूर्त शूटिंग) लखनऊ में की गई है। अब फिल्म की शूटिंग जनवरी 2025 से पूरी तरह से दुबारा शुरू की जाएगी। जिसे दो चरणों में शूट किया जा सकता है। यह फिल्म 2025 के अंत तक भोजपुरी सिनेमा में रिलीज की जाएगी।
पवन सिंह के लिए यह साल काफी खास रहा। जिसमें उनकी किस्मत, बायॉपिक पावर स्टार और सूर्यवंशम जैसी फिल्में जबरदस्त हिट रही। सूर्यवंशम फिल्म ने भोजपुरी सिनेमा में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।