पिछले साल सरकार द्वारा पेटीएम के पेटीएम पेमेंट्स बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया था। जिसके बाद से ही पेटीएम के बुरे दिन शुरू हो गए थे। लेकिन अब पेटीएम फिर से धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा है। ताजा रिपोर्ट की माने तो सरकार ने पेटीएम को लगभग 6M डॉलर का निवेश करने की मंजूरी दे दी हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
पेटीएम को सरकार से मिली राहत
भारत में चीन से किए जाने वाले निवेश की गहराई से जांच करने वाली सरकारी समिति ने पेटीएम को लगभग 6M डॉलर का निवेश करने की अनुमति दे दी है। वन 97 कम्युनिकेशन इस फंड का इस्तेमाल पेटीएम पेमेंट सर्विसेज को इंप्रूव करने के लिए करेगी।
पेटीएम पेमेंट सर्विस से आने वाला रेवेन्यू पेटीएम की कुल रेवेन्यु का लगभग एक चौथाई हिस्सा है। जो पिछले साल पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लाइसेंस रद्द होने के बाद से ही काफी कम हो गया था।
Paytm में चीन की 9.88% हिस्सेदारी
जानकारी के लिए बता दे, सरकारी समिति ने पेटीएम को चीन से मिलने वाले इस निवेश को पहले मंजूरी नहीं दी थी। क्योंकि पेटीएम में पहले से ही चीन की कई कंपनियों और ग्रुप्स की लगभग 9.88% हिस्सेदारी है। 2020 में चीन और भारत की सीमा पर हुए विवाद के बाद भारत चीन से आने वाले सभी प्रकार के निवेशों पर सख्ताई बरतने लगा था।
2 साल से था इंतजार
पेटीएम को इस मंजूरी के लिए लगभग 2 साल का इंतजार करना पड़ा। जिसकी मंजूरी न मिलने पर पेटीएम को अपनी सभी प्रकार की पेटीएम पेमेंट सर्विस बंद करनी पड़ सकती थी। पेटीएम पेमेंट्स बैंक का लाइसेंस बंद होने के बाद से ही पेटीएम नए कस्टमर को भी नहीं जोड़ पा रहा था। जो उसके कारोबार को नुकसान की ओर खींच रहा था।
वित्तिय मंत्रालय से मंजुरी मिलना बाकी
हालांकि इस 6 मिलियन डॉलर के निवेश का इस्तेमाल करने के लिए पेटीएम को फिलहाल वित्त मंत्रालय से भी मंजूरी लेना बाकी है। जिसके बाद ही वह इस फंड का इस्तेमाल अपनी सर्विसेज के लिए कर सकेगा।
पेटीएम पेमेंट बैंक हो सकता है फिर से शुरु
सरकारी समिति से इस फंड के इस्तेमाल करने की अंतिम रूप से अनुमति मिलने के बाद वन 97 कम्युनिकेशन पेटीएम पेमेंट्स बैंक के पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए भी आवेदन कर सकता है। जिसके बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सर्विस फिर से शुरू की जा सकती हैं।
Paytm लौट रहा पटरी पर
पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस ने अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए ट्रैवल सेगमेंट पर खास रूप से काम किया है। ताजा रिपोर्ट के माने तो पेटीएम ने ग्लोबल ट्रैवल एग्रीगेटर्स गूगल फ्लाइट्स, स्काईस्कैनर और Wego के साथ पार्टनरशिप कर ली है।
Paytm Flight Booking बढ़ी
पेटीएम ने फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही में फ्लाइट बुकिंग की संख्या में बढ़ोतरी की है। पेटीएम पर चौथी तिमाही में लगभग 19% ज्यादा फ्लाइट बुक की गई हैं। जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगभग 15% फ्लाइट बुकिंग बढ़ी है।
हवाई टिकट बुकिंग के मामले में पेटीएम का 2024 की पहली तिमाही में लगभग 395 करोड़ का रेवेन्यू हुआ था। जो अब 1% ओर बढ़ गया है।
ट्रैन टिकट बुकिंग में भी दुसरी नम्बर पर
कंपनी द्वारा हाल ही में जानकारी दी गई है की ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए भी पेटीएम दूसरा सबसे बड़ा OTA बन गया हैं। टाउन और छोटे शहरों में लोग पेटीएम के इस्तेमाल से ट्रेन टिकट बुक कर रहे हैं।
खबरों के बाद पेटीएम के शेयर में आया उछाल
पिछले साल 2023 में पेटीएम पेमेंट्स बैंक का लाइसेंस बंद करने और नकारात्मक खबरों के चलते पेटीएम का शेयर काफी तेजी से गिरा था। लेकिन वर्तमान में मिल रही पॉजिटिव खबरों के चलते शेयर ने फिर से तेज़ी दिखाई है।
पेटीएम का का स्टॉक पिछले 1 महीने में लगभग 21% की ग्रीन कैंडल के साथ उछाल पर है। जबकि पिछले 5 दिनों में पेटीएम के स्टॉक ने लगभग 13% का रिटर्न दिया है। हालांकि अभी भी शेयर लास्ट ईयर के मुकाबले लगभग -27% चल रहा है।
Disclaimer: इस लेख का उद्देश्य सिर्फ जानकारी प्रसारित करना है। जिसमें किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं दी गई है। कृपया अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें वरना वित्तिय नुकसान की संभावना है.
लेख में पेटीएम से जुड़ी ताजा जानकारी उपलब्ध कराई गई है। जिसमें पेटीएम की परफॉर्मेंस और उसके निवेश का विवरण है। साथ ही पेटीएम के स्टॉक की भी जानकारी दी गई है। जिसका सोर्स गूगल है, इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाने पर आप हमें सूचित करें।