PM Internship Scheme 2025: अच्छी कम्पनी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, भूलकर भी मत चूकना

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 (PM internship scheme 2025) के दूसरे चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इस योजना के तहत छात्रों को विशेष प्रशिक्षण और अनुभव प्राप्त करने का सुनहरा मौका मिल रहा है। जो भी योग्य इच्छुक उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए जरूरी है कि वे योजना के उद्देश्य,  पात्रता और अन्य आवश्यक जानकारी जान ले।

PM Internship Scheme 2025

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इसका उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लायक बनाना है। योजना का पहला चरण पूरा हो चुका है। और दूसरे चरण के आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 है। 

पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के तहत इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को हर महीने 4500 रुपए केंद्र सरकार की ओर से और ₹500 कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड की ओर से दिया जाएगा। यानी छात्रों को हर महीने ₹5000 और ₹6000 की एक मुक्त धनराशि दी जाएगी। जिससे इंटर्नशिप के दौरान आर्थिक स्थिति बनाए रखने में मदद मिलेगी। 

PM Internship Scheme 2025 योग्यता

PM Internship Scheme 2025 के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित पात्रता मानकों को पूरा करना आवश्यक है।

  • आवेदक कम से कम दसवीं पास हो ।
  • जो छात्र BA, ITI, पॉलिटेक्निकल डिप्लोमा, बीएससी, बीकॉम और BBA जैसी डिग्री पूरी कर चुके हैं, वे भी योजना में आवेदन कर सकते हैं। 
  • आवेदक के परिवार की सालाना कमाई 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
  • जो उम्मीदवार बीटेक, एमबीए और CA जैसी डिग्री पूरी कर चुके हैं। वह आवेदन करने के योग्य नहीं है। 
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए ।
  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।

PM Internship Scheme 2025 के लिए जरूरी दस्तावेज

आवेदन प्रक्रिया के दौरान छात्रों को निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे:

  • आधार कार्ड या पहचान प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (मार्कशीट, डिग्री आदि)
  • संस्थान से जारी प्रमाण पत्र (Certificate of Enrollment)
  • बायोडाटा (Resume)
  • चालू बैंक खाते का विवरण

PM Internship Scheme 2025 Apply Online

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:

रजिस्ट्रेशन करें:

  • वेबसाइट पर दिए गए “Registration” लिंक पर क्लिक करें
  • आवश्यक जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड आपके ईमेल पर भेज दिया जाएगा।

लॉगिन करें:

  • रजिस्ट्रेशन के बाद अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स (ईमेल और पासवर्ड) का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉगिन करें।

आवेदन फॉर्म भरें:

  • लॉगिन के बाद आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण सही से भरें।

दस्तावेज अपलोड करें:

  • आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • ध्यान रहे किसी भी दस्तावेज में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए।

आवेदन सबमिट करें:

  • सभी जानकारियों की पुनः जांच करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • सफलतापूर्वक आवेदन सबमिट करने के बाद आपको ईमेल पर एक पुष्टि पत्र प्राप्त होगा। उसे डाउनलोड करके सुरक्षित रखें।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment