PM Svanidhi Yojana से मिलेगा बिना किसी गारंटी के 50 हज़ार तक का लोन, यहाँ देखें लोन लेने की पूरी प्रक्रिया

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को हस्तव्यस्त कर दिया। जिससे सबसे ज्यादा नुकसान उन लोगों को हुआ है, जो रोड के किनारे छोटी-सी रेडी लगाकर अपनी आजीविका चला रहे थे। इन लोगों का काम लंबे समय तक बंद रहने के चलते ये अपने व्यवसाय से भटक गए। जिन्हें सहारा देने के लिए सरकार ने 1 जून 2020 को PM Svanidhi Yojana की शुरुआत की थी। जिसके माध्यम से आप खुद का बिजनेस या स्टार्टअप शुरू करने के लिए बैंक से बिना किसी गारंटी के लोन ले सकते हैं।

PM Svanidhi Yojana 

स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से बिजनेस शुरू करने के लिए बिना किसी गारंटी के अधिकतम 50,000 तक का लोन लिया जा सकता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य रेहड़ी-पटरी के किनारे रोजगार करने वाले लोगों को आर्थिक रूप से सहायता करना है।

PM Svanidhi Yojana से कितना लोन मिल सकता है?

प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत बैंक के माध्यम से सरकार आपको पहली बारी में 10,000 का लोन देगी। यह लोन वापस चुकाने के बाद आप दूसरी बार 20,000 का लोन ले सकते हैं। जबकि तीसरी बार में 50,000 तक का लोन एक साथ लिया जा सकता है। योजना के माध्यम से मिलने वाले लोन को अधिकतम 12 महीना की अवधि में वापस लौटना होता है।

PM Svanidhi Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज

PM Svanidhi Yojana के माध्यम से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना जरूरी है। जिनकी सूची नीचे दी गई है। 

  • एड्रेस प्रूफ
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • चालू मोबाइल नंबर

पीएम स्वनिधि योजना से लोन लेने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को किसी भी सरकारी बैंक में जाकर योजना से जुड़ी ताजा जानकारी लेनी होगी।
  • बैंक से लोन एप्लीकेशन फॉर्म लेकर उसे सावधानीपूर्वक भरें।
  • लोन फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करके बैंक कर्मचारियों को सौंप दे।
  • आपके आवेदन को बैंक द्वारा सत्यापित किया जाएगा। सब कुछ सही पाए जाने की स्थिति में आपके खाते में लोन राशि क्रेडिट कर दी जाएगी।
Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment