Poco Pad 5G में 12 इंच की 2.5K डिस्प्ले के साथ मिल रहा है स्नैपड्रैगन 7s G2 दमदार प्रोसेसर

By: khabardaari.com

Last Update: August 23, 2024 1:07 PM

Poco Pad 5G
Join
Follow Us

Poco ने 23 अगस्त 2024 को अपना पहला टैबलेट Poco Pad 5G लांच कर दिया है। यह एक आकर्षक डिजाइन और लाइट वेट में तैयार किया गया टैबलेट है। जो 5G इंटरनेट सपोर्ट करने के साथ-साथ दमदार बैटरी बैकअप और बड़ी स्क्रीन की सुविधा पेश करता है। इसमें शानदार कैमरा क्वालिटी और तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिलता है। आईए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

टैबलेट POCO Pad 5G
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 7s G2 
डिस्प्ले 12.1”
कैमरा 8MP (both Camera )
बैटरी 10,000mAh
चार्जर 33W

Poco Pad 5G Launched

पोको का यह लेटेस्ट टैबलेट स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन सेकंड प्रोसेसर के साथ तैयार किया गया है। जो एंड्रॉयड 14 हाइपर ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन होता है। इसका डिजाइन रेडमी पैड प्रो से काफी मिलता जुलता है। जिसमें 12.1 इंच की बड़ी स्क्रीन देखने को मिलती है। यह स्क्रीन 2.5K रेजोल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ की सुविधा देती है। ऑडियो क्वालिटी के लिए टैबलेट के फ्रंट में क्वाड स्पीकर देखने को मिलते हैं. जो डॉल्बी अट्मॉस को सपोर्ट करते हैं. इसके अलावा इसमें दो माइक्रोफोन की सुविधा देखने को मिलती है।

Poco Pad 5G Camera Quality & Battery Backup 

यह टैबलेट एवरेज कैमरा क्वालिटी की सुविधा देता है। जिसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा देखने को मिलेगा। रियर में फ्लैशलाइट की सुविधा उपलब्ध है। बैटरी बैकअप की बात करें, तो यहां टैबलेट 10,000 mAh क्षमता की दमदार बैटरी के साथ तैयार किया गया है। जो 33W के सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह टैबलेट 18 घंटे का रीडिंग और लगभग 12 घंटे का एचडी वीडियो प्ले बैटरी बैकअप देगा।

Poco Pad 5G Price 

कंपनी द्वारा यह टैबलेट दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की 19,999 और 8GB रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की लगभग ₹21,999 बताई जा रही है। जिसकी जानकारी फ्लिपकार्ट के माइक्रो लैंडिंग पेज से मिलती है।

स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट टैबलेट 

यह टैबलेट बड़ी स्क्रीन और अधिकतम 18 घंटे के लगातार बैटरी बैकअप के चलते स्टूडेंट के लिए बेस्ट चॉइस बनता है। इसके साथ ही टैबलेट के साथ अतिरिक्त डिजीटल पेन की भी सुविधा देखने को मिलती है। जो स्टूडेंट की स्टडी में अतिरिक्त सुविधा देगा।

Leave a Comment