POCO X7 5G की लांच डेट नजदीक, 20 से ज्यादा AI फीचर्स और हाइपर OS 2.0 के साथ करेगा ओप्पो और वीवो से मुकाबला

Poco कंपनी नए साल की शुरुआत में ही अपना दबदबा बनाने के लिए POCO X7 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। जो कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन भी होगा, जिसमें Xiaomi Hyper OS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल किया गया है। जिसके चलते यह मोबाइल काफी सुर्खियों में है। कंपनी की ओर से मोबाइल में 4 साल तक की सुरक्षा पैच और 3 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट देने की घोषणा की गई है। जो एंड्रॉयड 15 पर चलेगा। आइये इसके संभावित फीचर्स और लॉन्च डेट के बारे में जानकारी लेते हैं।

Poco X7 5G

Poco X7 Series में दो स्मार्टफोन POCO X7 5G और पोको X7 प्रो लॉन्च किए जाएंगे। जो प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी, दमदार प्रोसेसर और कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स से लैस होंगे। बेस वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा प्रोसेसर जबकि प्रो वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।

Poco X7 5G Features and Specifications

वही कैमरा क्वालिटी की बात करें तो बेस वेरिएंट में 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस 20MP का सेल्फी कैमरा और प्रो वेरिएंट में सोनी IMX882 सेंसर दिया गया है।

पोको X7 सीरीज के दोनों मोबाइल में 6.67 इंच की Crystal Rez 1.5K AMOLED डिस्प्ले लगाई गई है। जो 120Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। वही मोबाइल के स्टैंडर्ड वेरिएंट में 5010 mAh और प्रो वेरिएंट में 6000 mAh क्षमता की बैटरी लगाई गई है। जिनमें क्रमशः 45W और 90W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Poco X7 Series में होगी AI फीचर्स की भरमार 

Xiaomi hyper OS2.0 कंपनी का नया ऑपरेटिंग सिस्टम है। जो खासकर गेमिंग और पर्सनलाइज यूजर एक्सपीरियंस को समर्पित है। पोको X7 सीरीज में लगभग 20 से ज्यादा एआई आधारित टूल्स और फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह मोबाइल समय के साथ यूजर की पसंद-नापसंद को देखते हुए ऑप्टिमाइज होता जाता है. जो यूजर की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मददगार होगा। 

लॉन्च डेट

पोको X7 सीरीज की आधिकारिक लॉन्च डेट सामने आ चुकी है। यह सीरीज 9 जनवरी 2025 को शाम 5:00 बजे लॉन्च की जाएगी। जिसके साथ ही इसकी सटीक कीमतों का भी खुलासा होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment