Poco X7 Series के फीचर्स और परफॉमेंस से उठा पर्दा, इसके आगे नहीं ठीक पाएंगे ओप्पो वीवो, जानें क्या है इसकी लांच डेट

Poco ने जनवरी 2024 में Poco X6 सीरीज पेश की थी। जो जबरदस्त सफल रही। अब ब्रांड द्वारा Poco X7 सीरीज की घोषणा कर दी गई है। जो नए साल के मौके पर इंडियन स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च होने वाली है। इस नई सीरीज में दो स्मार्टफोन Poco X7 और Poco X7 Pro शामिल है। जो कई दमदार फीचर्स और शानदार आकर्षक डिजाइन में तैयार किये गए हैं। आइये इनकी संभावित कीमतों और लॉन्च डेट के बारे में जानकारी लेते हैं।

Poco X7 Series

Poco India के वरिष्ठ अधिकारी हिमांशु टंडन ने सोशल मीडिया पर टीज जारी करते हुए जानकारी दी है, की पोको X7 सीरीज को 9 जनवरी शाम 5:30 बजे फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस नई लाइन-अप सीरीज में Poco X7 और Poco X7 Pro स्माटफोन शामिल है।

कथित तौर पर यह आगामी स्मार्टफोन 8GB+256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट के साथ लॉन्च हो सकते हैं. जबकि प्रो मॉडल में अतिरिक्त 12 जीबी+256 जीबी वेरिएंट मिलेगा। जो मिड रेंज कीमतों में लॉन्च होंगे।

सुपर फास्ट प्रोसेसर और नए फीचर्स

हिमांशु टंडन ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में मोबाइल के नए इन्नोवेशंस का जिक्र करते हुए कहा है कि यह मोबाइल कई ऐसे नए फीचर्स और इनोवेशन से लैस है, जो पहले किसी स्मार्टफोन में नहीं देखे होंगे। यह मोबाइल 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ तैयार किये गए है।

सीरीज के दोनों मोबाइल में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी। जो IP68 रेटिंग सपोर्ट करती है। साथ ही मोबाइल का बेस वेरिएंट 5110 mAh और प्रो 6000 mAh क्षमता की बैटरी से लैस होगा।

कितनी होगी कीमत 

Poco X7 सीरीज के बेस वेरिएंट की कीमत 21,999 जबकि प्रो वेरिएंट की कीमत 26,999 रखी गई थी। जिसके मुताबिक देखा जाए तो नई लाइन-अप सीरीज के बेस वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए हो सकती है। जबकि टॉप वेरियंट की संभावित कीमत 28,000 के करीब रहने वाली है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment