तमिल टेलीविजन प्रेजेंटर और अभिनेत्री प्रियंका देशपांडे अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में है। प्रियंका ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को चौंका दिया है। उन्होंने यह शादी कथित रूप से चेन्नई के एक प्राइवेट विवाह समारोह में की है। चलिए जानते हैं प्रियंका देशपांडे के दूसरे पति का नाम क्या है? और वह क्या करते हैं.
प्रियंका देशपांडे दूसरी बार शादी के बंधन में बंधी
प्रियंका देशपांडे ने हाल ही में दूसरी बार शादी की और इस खबर ने उनके चाहने वालों को चौंका दिया। क्योकिं शादी की तस्वीरें सामने आने से पहले तक उनकी दूसरी शादी के कोई संकेत नहीं थे. अभिनेत्री ने खुद अपने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की है. कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा की…. “16.04.2025 लाइफ अपडेट: इस तस्वीर के साथ सूर्यास्त का आनंद लेने जा रही हूँ।”
शादी में प्रियंका और उनके पति वासी ने एकदम पारंपरिक लुक चुना है. फोटोज में प्रियंका की मां और भाई समेत कुछ करीबी दोस्त नजर आ रहे है. दोनों कपल काफी खुश नजर आ रहे है।
कौन हैं प्रियंका देशपांडेय के दूसरे पति वासी साची
प्रियंका देशपांडे (Priyanka Deshpande) के नए पति का पूरा नाम वासी साची है. जो एक मोटिवेशनल स्पीकर, सिंगर और एंटरप्रेन्योर हैं। हालाँकि वासी सोशल मीडिया की चमक धमक वाली जिंदगी से काफी दूर रहना पसंद करते है. रिपोर्ट्स के अनुसार, वासी और प्रियंका काफी समय से एक-दूसरे को जानते थे. कामकाज और प्रोजेक्ट्स के सिलसिले में लगातार एक दूसरे से मिलते रहे और उनकी बिच नजदीकियां बढ़ने लगी. अब दोनों ने एक दूसरे के साथ एक नई जिंदगी की शुरुआत की है.
प्रियंका देशपांडे का पहला पति
प्रियंका देशपांडे ने लंबे समय तक रिलेशनशिप के बाद साल 2016 में प्रवीण कुमार से शादी की थी। मगर यह शादी ज्यादा दिनों तक टिक ना सकी और साल 2022 में कपल के तलाक के अफवाहों ने जोर पकड़ा। प्रवीण प्रियंका के कार्यक्रमों से गायब नजर आने लगे और सोशल मीडिया से भी दोनों ने एक दूसरे से दूरियां बना ली। हालांकि तलाक की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी।