Quick Heal Technologies Share एक ही दिन में 10% का उछाल क्या होगा स्टॉक का 2030 का टारगेट

Quick Heal Technologies Share: क्विक हील टेक्नोलॉजी साइबर सुरक्षा के लिए एंटीवायरस और सॉफ्टवेयर तैयार करने वाली कंपनी है। यह एक अंतरराष्ट्रीय बहुआयामी कंपनी है। जिसके स्टाॅक ने एक ही दिन में लगभग 10% की जबरदस्त उछाल दिखाई है। इसके साथ ही क्विक हील टेक्नोलॉजी द्वारा एक सर्च ब्राउज़र भी विकसित किया गया है, जो सुरक्षा के नजरिया से काफी सिक्योर ब्राउजर माना जाता है। आईये क्विक हील टेक्नोलॉजी की परफॉर्मेंस और स्टॉक से जुड़ी ताजा जानकारी पर नजर डालते हैं।

Quick Heal Technologies Company

भारत के पुणे में कंपनी का मुख्यालय स्थित है। इसके अलावा दुनिया के कई देशों में भी इसकी ब्रांच मौजूद है। कंपनी मुख्य रूप से कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए एंटीवायरस और इंटरनेट पर सिर्फ ब्राउज़िंग कि सुविधा उपलब्ध कराती है। इसके साथ ही सर्वर, क्लाउड कंप्यूटिंग और छोटे और बड़े बिज़नेस के लिए साइबर सुरक्षा की सर्विस भी देती है। 

कंपनी काफी भरोसेमंद और सुरक्षित टूल और सॉफ्टवेयर यानी एंटीवायरस उपलब्ध कराने के लिए जानी जाती है। जिसने मजबूत नेटवर्क पार्टनर भी बनाए हुए हैं। क्विक हील समय के साथ टेक्नोलॉजी में बदलाव और अपडेट लाती रहती है, जो कस्टमर के भरोसे को और ज्यादा मजबूत करता है।

Quick Heal Technologies Share Price

ताजा अपडेट के मुताबिक कंपनी ने एक दिन में लगभग 10% का उछाल दिखाया है। कंपनी का स्टॉक लगातार काफी अच्छा रिटर्न दे रही है। जिससे निवेशक को शानदार मुनाफा हुआ है। जबकि पिछले 7 दिनों में कंपनी के स्टॉक ने लगभग 14.42% का रिटर्न दिया है। 1 महीने में कंपनी ने 26.06 की ग्रोथ दिखाई हैं।

कंपनी के स्टॉक ने पिछले 1 साल में लगभग 246.45% परसेंट का रिटर्न दिया है। और पिछले 5 सालों में लगभग 300% की ग्रोथ दर्ज की है। इसका 52 वीक का लॉ 148 रूपए जबकि 52 वीक का हाई 633 रूपए है। 

2016 में आया था IPO

क्विक हील टेक्नोलॉजी का IPO 8 फरवरी 2016 को लांच किया गया था। जिसके माध्यम से कंपनी ने लगभग 451.25 करोड रुपए की फंडिंग जुटा थी। इसका इश्यू प्राइस 311 रुपए से 330 रुपए प्रतिशत के बीच रखा गया था। इसके बाद कंपनी की लिस्टिंग शेयर मार्केट में 18 फरवरी 2016 को की गई थी। इसका स्टॉक 304 रुपए पर खुला था।

कंपनी का कुल मार्केट कैप 

कंपनी के कुल मार्केट कैप की मौजूदा समय में बात करें तो यह कंपनी लगभग 2917 करोड़ के मार्केट कैप वैल्यू पर आ पहुंची है। इसके साथ ही कंपनी ने पिछले साल लगभग 348 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया है। जिसमें से लगभग 6 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है। और पिछले साल कंपनी की कुल नेटवर्क 420 करोड़ पर पहुंच गई है।

Year Revenue Net Profit Net worth 
201934892790
202031874644
2021357107751
202236183628
20233006420
Quick Heal Technologies Share

कम्पनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न

कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न की बात करें तो लगभग 72.40% स्टॉक प्रमोटर्स के पास है। जबकि 23.81% रिटेल और 1.65% फॉरेन इंस्टीट्यूट जबकि 1.59 स्टॉक अन्य डोमेस्टिक इंस्टिट्यूट और 0.47% म्युचुअल फंड के पास है।

Quick Heal Technologies Share Price 2030

कंपनी साइबर सिक्योरिटी और एंटीवायरस सॉफ्टवेयर सर्विस उपलब्ध कराने में अग्रणी है। जिसकी फ्यूचर में काफी ज्यादा डिमांड बनने वाली है। अंदाजन रूप से कहा जा सकता है कि कंपनी के स्टॉक की 2030 तक कीमत लगभग ₹2000 प्रति शेयर तक पहुंच सकती है। 

कम्पनी की शुरूआत

Founder of Quick Heal Technologies
Founder of Quick Heal Technologies

कंपनी की शुरुआत साल 1995 में पुणे से की गई थी। इसके फाउंडर श्री कैलाश काटकर है। शुरुआत में तो यह कंपनी कंप्यूटर रिपेयरिंग और कंप्यूटर स्टोर करने की सुविधाएं देती थी। मगर समय के साथ बदलाव को स्वीकारते हुए यह कंपनी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर पर काम करने लगी। जो भारत के लिए एक नया और उभरता हुआ क्षेत्र था।

साल 1998 में कंपनी ने अपना पहला एंटीवायरस सॉफ्टवेयर क्विक हील एंटीवायरस पेश किया। जो तेजी से लोकप्रिय हुआ। यह भारत की अग्रणी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक थी। जिसने साइबर सुरक्षा और मैलवेयर, डेटा सुरक्षा, फायरवॉल, वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) सहित क्लाउड सिक्योरिटी जैसी अन्य सुविधाएं पेश की।

कंपनी वर्तमान में कई प्रकार की एडवांस टेक्नोलॉजी से जुड़ी सर्विसेज उपलब्ध कराती है। जो यूजर्स के डाटा को साइबर खतरों से बचाने के साथ-साथ उन्हें अपने बिजनेस से जुड़ी सुविधा उपलब्ध कराती है। जिनमें से मुख्य निम्न प्रकार से है।

  • इंटरनेट सिक्योरिटी,
  • फायरवॉल,
  • डाटा सिक्योरिटी,
  • वीपीएन VPN सर्विसेज,
  • क्लाउड सिक्योरिटी,
  • फायरवॉल,
  • क्लाउड सर्विसेज

निष्कर्ष: इस लेख में Quick Heal Technologies Share से जुड़े ताजा अपडेट्स को कवर किया गया है। जिसमें कंपनी के स्टॉक, कंपनी की शुरुआत और कंपनी की सर्विसेज की विस्तार से जानकारी दी गई है। इस लेख का उद्देश्य सिर्फ जानकारी प्रसारित करना है। इसमें हम किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। कृपया अपने फाइनेंशियल एडवाइजर के सलाह पर ही निवेश करें। अन्यथा वित्तीय नुकसान की संभावना है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment