Rajaram Movie Review: भगवान राम का किरदार निभाकर बुरें फँसे खेसारी, असल जिंदगी से प्रेरित है फिल्म

खेसारी लाल यादव की आगामी फिल्म राजाराम (Rajaram Movie) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जिसमें खेसारी लाल का धमाकेदार एक्शन और ड्रामा देखने को मिला है। यह फिल्म कलाकारों के सिनेमा जीवन से उनकी असल जिंदगी पर पड़ने वाले प्रभावों को पर्दे पर दिखाने का प्रयास करेगी। आईए जानते हैं राजाराम फिल्म का ट्रेलर कैसा है? और यह फिल्म कब तक सिनेमाघर में रिलीज हो सकती है। 

राजाराम फिल्म का ट्रेलर जारी | Rajaram Movie Trailer Release

बीतें रोज 25 अक्टूबर को राजाराम फिल्म का ट्रेलर भोजपुरी यूट्यूब चैनल “सारेगामा हम भोजपुरी” पर रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर से फिल्म की कास्ट और स्टोरी से पर्दा उठ चुका है। फिल्म में खेसारी लाल की जोड़ीदार अक्षरा सिंह होगी। दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आती है। इसके अलावा फिल्म में आर्य बब्बर, राहुल शर्मा,सपना चौहान, सोनिका गौड़ा, केके गोस्वामी, संजय महानंद, विनोद मिश्रा जैसे भोजपुरी कलाकार नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन पराग पाटील द्वारा और निर्माण टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री बैनर तले किया गया है।

Rajaram Movie Trailer Review 

फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त है। जिसमें खेसारी लाल यादव के धमाकेदार एक्शन से लेकर ड्रामेबाजी और धार्मिक जीवन की झलक देखने को मिलती है। ट्रेलर काफी तेजी से आगे बढ़ता है। बेशक ट्रेलर से फिल्म की कहानी का अनुमान लगाया जा सकता है। मगर फिर भी यह दर्शकों के बीच सस्पेंस बनाए रखता है। बाकी का बचा कुचा काम ट्रेलर के बैकग्राउंड म्यूजिक ने पूरा किया है। जो दर्शकों पर काफी असरदार है। 

करीब ढाई मिनट लंबे इस ट्रेलर वीडियो को केवल 24 घंटे में ही 1.3 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा है। जबकि डेढ़ लाख लोगों ने इसे पसंद किया है। ट्रेलर को लेकर दर्शकों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। हर कोई फिल्म रिलीज होने का इंतजार कर रहा है।

सिनेमा और असल जिंदगी की उलझन है फिल्म की कहानी

यह फिल्म राजा नाम के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। जो खेसारी लाल यादव ने निभाया है। राजा पर्दे पर भगवान श्री राम की भूमिका निभाते हैं। और इस किरदार से उन्हें देश दुनिया में तगड़ी लोकप्रियता मिलती है। इसके बाद लोग उन्हें असल जिंदगी में भी भगवान श्री राम की तरह मानने लगते हैं। मगर वह स्वयं को एक अभिनेता के रूप में पहचान दिलाना चाहता है। वह पर्दे पर कई भूमिकाएं निभाता है। इस दौरान उसकी कुछ हरकतों से जनता नाराज हो जाती है और उनके खिलाफ आवाज उठाती है। मसलन राजा का सिगरेट पीना जनता को पसंद नहीं आया। और वह राजा पर मुकदमा ठोक देती है। इसके बाद यह मामला कोर्ट तक पहुंच जाता है।

यह फिल्म कलाकारों के जीवन को पर्दे पर दिखाना चाहती है। जब कलाकारों का कोई एक किरदार काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, तो लोग उन्हें इस किरदार में ही जीवंत कर देते हैं। उनकी निजी जिंदगी को भी वे उस किरदार के साथ ही जोड़कर देखते हैं। इससे उनकी निजी जिंदगी काफी ज्यादा प्रभावित होती है। यही सब कुछ इस फिल्म में दिखाने की कोशिश की जाएगी।

अरुण गोविल के जीवन से जुड़ा है किस्सा

ट्रेलर में दिखाया जाता है कि फिल्म का किरदार राजा भगवान श्री राम की भूमिका निभाने के बाद सिगरेट पीते हुए पकड़ा जाता है। जिसके बाद जनता उनसे नाराज होकर उनपर केस कर देती है। यह घटना राजाराम फिल्म की एक कड़ी जरूर है। मगर ऐसा देश की सबसे ज्यादा देखी और पसंद की जाने वाली रामायण के राम अरुण गोविल के साथ असल जिंदगी में हो चुका है। अरुण गोविल ने भगवान श्री राम का किरदार निभाकर देश के हर घर में पहुंच बनाई है। लोग आज भी उन्हें भगवान श्री राम के किरदार में ही देखते हैं। एक बार वे सिगरेट पीते हुए कैमरा में कैप्चर हुए थे। जिसको लेकर इंटरनेट पर हंगामा हुआ। जनता का कहना था कि उन्होंने भगवान श्री राम का किरदार निभाया है, तो वे नशा कैसे कर सकते हैं? इससे दर्शकों की भावनाओं को आहत पहुंचती है।

Rajaram Movie Release Date

भोजपुरी फिल्म राजाराम (Rajaram Movie) की रिलीज डेट से पर्दा उठना फिलहाल बाकी है। फिल्म के ट्रेलर और फिल्म के गाने “चुम्मा चुम्मा” को दर्शकों की ओर से तगड़ी प्रतिक्रिया मिली है। जिससे फिल्म के हिट होने की संभावना और अधिक बढ़ गई है। खबरों के माने तो यह फिल्म दिवाली के त्योहार पर रिलीज की जाएगी। हालांकि इसके आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment